
Raid On Noida Authority Officer: उत्तर प्रदेश के गौतम नगर के नोएडा विकास प्राधिकरण पर विजिलेंस विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि विजिलेंस विभाग ने अथॉरिटी के निलंबित अफसर रवींद्र यादव के ठिकाने पर छापेमारी की। यह छापेमारी इटावा स्थित अधिकारी के आवास पर की गई। छापेमारी के दौरान 16करोड़ के घर, 15करोड़ का स्कूल और 2.5 लाख कैश बरामद हुए हैं। बता ये छापेमारी 18 घंटे तक चली।
बता दें कि रवींद्र यादव के खिलाफ भ्रष्टाचारप निवारण अधिनियम के तहत विजिलेंस विभाग ने एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद उनपर कार्रवाई हुई है। रवींद्र यादव के खिलाफ जांच के बाद आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया था। वहीं, जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी।
विभिन्न बैंकों के खाते बरामद
कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद विजिलेंस विभाग ने शनिवार यानी 14 दिसंबर को रवींद्र यादव के इटावा स्थित आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 60 लाख से ज्यादा के जेवर, 2.5 लाख कैश, 16 करोड़ रुपए और 37लाख के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए थे। साथ ही विजिलेंस टीम रवींद्र यादव के विदेश दौरे की जानकारी भी जुटा रही है। इसके अलावा विभिन्न बैंकों के 6अकाउंट, पॉलिसियों व इन्वेस्टमेंट से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं।
सीबीआई ने की थी मामले की जांच
बता दें कि निलंबित ऑफिसर रवींद्र सिंह यादव पर आरोप है कि उन्होंने 2007 में नोएडा प्राधिकरण में विशेष कार्यकारी के पद पर रहते हुए आईसीएसआर को आवंटित 9712 वर्ग मीटर सरकारी भूखंड एक प्राइवेट ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी आईसीपीओ आईसीएमआर-सीजीएचएस को नियम विरुद्ध ट्रांसफर किया गया है। जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की गई थी। बता दें कि रवींद्र यादव के एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल के कागजात इटावा से बरामद हुए हैं।
Leave a comment