Lion's Gate portal 2024: आज बन रहा है 888 नंबर का अनोखा संयोग, इन राशियों पर होगी धन की बौछार

Lion's Gate portal 2024: आज बन रहा है 888 नंबर का अनोखा संयोग, इन राशियों पर होगी धन की बौछार

Lion's Gate portal 2024:  8 अगस्त 2024, गुरुवार का दिन बहुत ही ज्यादा खास माना जा रहा है। दरअसल इस दिन 8 अगस्त 2024 को 888 का संयोग बन रहा है,जो कुछ राशियों की किस्मत बदल सकता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, 8 अगस्त के दिन बनने वाले खास योग से कुछ राशियों की मन की इच्छा पूरी हो सकती है।

बता दें कि 8 अगस्त 2024 को ज्योतिष शास्त्र के साथ ही अंक ज्योतिष में भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 8 अगस्त को अनंत दिवस भी है। इस दिन 888 का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इसे लाइन गेट पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है। इसके साथ ही 8 अगस्त साल का आठवां दिन और आठ वां महीना है और अगर 2024 को जोड़ा जाए तो आठ अंक बन रहा है। ऐसे में इस दिन को ज्योतिष से जोड़कर देखा जा रहा है।

इन राशियों पर बरसेगा धन

जानकारी के लिए बता दें कि अंक ज्योतिष में आठ नंबर के स्वामी शनि ग्रह को माना जाता है।। कहते है की आठ नंबर के अंतर्गत जन्मे लोगों पर जन्म से ही शनि देव का प्रभाव रहता है। इसके अलावा इन जातकों को जीवन में अपार सफलता और धन की प्राप्ति होती है। साथ ही शनी के कारण मकर, कुंभ राशि और तुला राशि को उच्च माना जाता है। शनि का मकर, कुंभ राशि और तुला राशि पर अपार कृपा रहेंगी। शनि के प्रभाव से इन राशि वालों को जीवन में सफलता की प्राप्ति होगी। वर्तमान में मकर और कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा। ऐसे में 8 अगस्त को सोशल संबंधित कुछ उपायों को करने से ये दोनों राशियां शनि देव प्राप्त कर सकते।

Leave a comment