Corona Virus Lockdown: गृह मंत्री अमित शाह की सभी राज्यों से अपील, मजदूरों का पलायन रोकें सभी सरकार

Corona Virus Lockdown: गृह मंत्री अमित शाह की सभी राज्यों से अपील, मजदूरों का पलायन रोकें सभी सरकार

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते मजदूरों को अपने गांव जाना पड़ रहा है. जिसको लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लॉकडाउन को फेल बताया था और मजदूरों के पलायन रोकने को कहा था. मजदूरों के पलायन को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के सीएम को आदेश दिए है कि वह मजदूरों के पलायन को रोके. मजदूर जहां है वो वहीं ही रहें. जिससे कोरोना का संक्रमण रूक जाए. गृह मंत्री ने कहा कि सभी राज्य सरकारें मजदूरों को लेकर रहने का इंतजाम, भोजन, दवा और कपड़ा मुहैया कराए.

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश देते हुए कहा कि लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों से आए मजदूरों की रोजगार चली गई है. इस वजह से उन्हें खाने-पीने के भी लाले पड़ गए हैं. उनके पास अपना कोई घर नहीं है, ऐसे में वो किराय चुकाने में भी अक्षम है इसलिए, केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर इस दिशा में जरूरी कदम उठाने का निर्देश जारी किया गया है.

बता दें कि देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है और इसका और आगे जाने का अनुमान है. सभी सरकारें राज्यों में लंबे लॉकडाउन की तैयारी कर रही है. इससे अनुमान लॉकडाउन के बढ़ने का लगाया जा रहा है. ऐसे में देश में गरीब वर्ग को लेकर ज्यादा चिंता पैदा हो गई है. मजदूर वर्ग के लोगों के पास खाने की एक वक्त की रोटी भी नहीं है हालांकि, देश में खेल जगत के अलावा बॉलीवुड और सामाजिक संस्थाओं ने मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया है.

 

Leave a comment