
नई दिल्ली: इन दिनों “twitter” लोगों के बीच खुद में ट्रेंड कर रहा है। एक ओर “एलन मस्क” ने इसे खरीदा तो दूसरी ओर एक्टरों का ट्विटर वार भी शुरू हो गया है। दरअसल साउथ फिल्मों के स्टार विलेन किच्चा ने अपने एक भाषा में ऐसा कुछ बोल दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। इसी बीच सुपरस्टार अजय देवगन इस बयान पर भड़क उठे। जिसके बाद दोनों एक्टरों में “twitter war” शुरू हो गई है।
बताया जा रहा है कि किच्चा सुदीप ने एक इंटरव्यू में कहा, 'हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा नहीं है', और जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने इस ब्यान पर अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'भाई, अगर आपके अनुसार हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है, तो आप अपनी मातृभाषा में बनी फिल्मों को हिंदी में डब क्यों करते हैं? हिन्दी मातृभाषा और राष्ट्र भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन उन्होंने इसके साथ किच्चा को टैग भी किया है।
अजय देवगन के ट्विट के बाद किच्चा ने भी ट्वीट कर लिखा, 'सर, जिस कॉन्टेक्स्ट में मैंने वह बात कही है, मुझे लगता है कि मेरी उस बात को बहुत अलग तरीके से लिया गया है। मैं शायद अपनी बात बेहतर ढंग से आपके सामने तब रख सकूं, जब मैं आपसे मिलूंगा। मेरा ऐसा कहने का कोई मतलब यह नहीं था मैं किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचा रहा हूं,ना ही किसी को उत्तेजित कर रहा हूं और न ही किसी विवाद को बढ़ावा दे रहा हूं। मैं ऐसा क्यों ही करूंगा सर'। मैं अपने देश की हर भाषा का बहुत सम्मान करता हूं। मैं इस विषय को और आगे नहीं बढ़ाना चाहता।
Leave a comment