हिना शहाब ने RJD को दिया बड़ा झटका, इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

हिना शहाब ने RJD को दिया बड़ा झटका, इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है लेकिन अभी तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है। अब नेताओं के बीच सीट शेयरिंग में देरी होने के कारण बेचैनी बढ़ने लगी है। इस बीच बिहार के दिवंगत बाहुबली नेता और पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने आरजेडी को बड़ा झटका देते हुए खुद ही अपनी सीट का ऐलान कर दिया है। रविवार को हिना शहाब स्टेशन रोड में एक कार्यक्रम में पहुंचीं थीं। उन्होंने यहीं बड़ा एलान किया था। शहाबुद्दीन की पत्नी हिना ने ऐलान करते हुए कहा कि उन्हें आरजेडी से पहले भी कोई नाराजगी नहीं थी, आज भी नहीं है। उन्होंने कहा कि सीवान से वह खुद या उनके बेटे ओसामा शहाब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

हिना शहाब ने कही यह बात

मीडिया से बातचीत करते हुए हिना शहाब से पूछा गया कि कल तक आप आरजेडी से चुनाव लड़ती थीं अब निर्दलीय लड़ेंगी तो आरजेडी से भी लड़ाई लड़नी होगी?इस सवाल का जवाब देते हुए हिना शहाब ने कहा कि,'बिल्कुल नहीं, मुझे पूरी उम्मीद हैसभी लोग हमारे साथ होंगे। सभी मेरे परिवार के लोग हैं। इसके आगे, हिना शहाब ने यह भी कह दिया कि मेरा बेटा ओसामा भी निर्दलीय चुनाव लड़ सकता है। हिना शहाब के इस बयान के बाद सबकी नजरें उन पर टिकी हुई हैं।

2014 में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ीं थी

साल 2009 में आम चुनाव में जब मोहम्मद शहाबुद्दीन हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे और उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी गई थी। राजद पार्टी के उम्मीदवार के रूप में हीना ने अपने पति के सीवान (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से चुनाव लड़ा। लेकिन हिना शहाब अपने पति के लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी ओम प्रकाश यादव से 63,000 वोटों से हार गई थी। लालू यादव साल 2010 में हिना और सहाबुद्दीन को अपनी पार्टी में प्रमोट करते रहे। उसके बाद साल 2014 में लोकसभा चुनाव हिना शहाब एक बार फिर यहां से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ीं थी लेकिन वह हार गई। शहाबुद्दीन हत्या और अपहरण के कई मामलों में जेल में रहे। उन्हें सीवान अदालत ने मामलों में दोषी ठहराया था और दो में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

Leave a comment