
नई दिल्ली : पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुरानाबिगबॉस-13 की कंटेस्टेंट बनने के बाद और फेमस हो गई है. हिमांशी खुराना की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है. इस दौरान वे आसिम रियाज संग अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियों में रही थीं. वहीं लॉकडाउन के बाद हिमांशी अब अपने काम पर वापिस आ गई है. इसी बीच अब खबर ये है कि, चंडीगढ़ के एक गांव में शूटिंग के दौरान हिमांशी खुराना की गाड़ी को नुकसान पहुंचा गया है.
आपको बता दें कि,हिमांशी खुराना चंडीगढ़ के एक गांव में शूटिंग कर रही थीं. इसी दौरान किसी ने उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा दिया. ये हमला उन पर चंडीगढ़ के एक गांव में शूटिंग के दौरान हुआ है. वहीं इस बात की जानकारी खुद हिमांशी खुराना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है. हिमांशी खुराना ने बताया कि बीती रात किसी ने मेरी गाड़ी के टायरों को काट दिया. मैं चंडीगढ़ के पास एक गांव में शूटिंग कर रही थी.
पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने अपने पोस्ट में पंजाबी में लिखा, की सोचया तुस्सी, मैंनू खज्जल करोंगे. तुस्सी एह छोटियां चिजां कर के मैनू काम करन तो नहीं रोक सकदे हो न ही मैनूं रोक सकदे हो. अगली बार के लिए शुभकामनाएं.'' वहीं इसका मतलब ये है कि, क्या तुम लोग मुझे नुकसान पहुंचाना चाहते थे. इन छोटी चीजों से तुम मुझे काम करने से नहीं रोक सकते औऱ न ही मुझे रोक सकते हो. अगली बार के लिए शुभकामनाएं.
वहीं अगर हिमांशी खुराना और असिम रियाज़ की बात करें तो, हिमांशी खुराना और असीम रियाज की बॉन्डिंग बिग बॉस के घर में खूब पसंद की गई थी. घर से बाहर आने के बाद दोनों ने कुछ म्यूजिक वीडियोज भी साथ में किए. हिमांशी और असिम की बॉन्डिंग को ऑनस्क्रीन भी काफी पसंद किया जाता है.
Leave a comment