कुल्लू में बड़ा हादसा, मणिकर्ण में पेड़ गिरने से 6 की मौत; मलबे में फंसे कई लोग

कुल्लू में बड़ा हादसा, मणिकर्ण में पेड़ गिरने से 6 की मौत; मलबे में फंसे कई लोग

Kullu Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में रविवार (30मार्च) को दर्दनाक हादसा हुआ। मणिकर्ण में एक विशाल पेड़ अचानक कई गाड़ियों पर गिर गया, जिससे वहां खड़े लोग इसकी चपेट में आ गए। कुल्लू एसपी ने हादसे में 6लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन अब तक दबे हुए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा मणिकर्ण गुरुद्वारा के सामने हुआ। अचानक एक चीड़ का पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया। इस दौरान वहां खड़े रेहड़ी संचालक, एक सूमो चालक और तीन पर्यटक इसकी चपेट में आ गए। हादसे में 6लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला मौके पर पहुंचे।

मृतकों की पहचान जारी, घायलों का इलाज जारी

अब तक मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन मृतकों की पहचान करने और उनके परिजनों को सूचित करने में जुटा है।

मलबा हटाने का काम जारी, दबे लोगों की तलाश

पेड़ के गिरने के साथ पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा भी नीचे आ गया। इससे हालात और खराब हो गए। राहत दल मलबा हटाकर यह देखने की कोशिश कर रहा है कि कोई और दबा तो नहीं है। माना जा रहा है कि यह हादसा भूस्खलन की वजह से हुआ। प्रशासन जल्द से जल्द राहत कार्य पूरा करने और लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहा है।

Leave a comment