
शिमला: हिमाचल के नालागढ़ जिले के मंझोली में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने एक जनसभा को संबोधित किया। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बीजेपी के प्रत्याशी केएल ठाकुर के पक्ष में वोट की अपील की। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने बाहर के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है जबकि केएल ठाकुर नालागढ़ से संबंध रखते है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि अब ये जनता को तय करना है कि उन्होंने बाहर के व्यक्ति जिसपर तक़रीबन 132 मुकदमे दर्ज है। उनको वोट देना है या नालागढ़ के धर्तीपुत्र केएल ठाकुर को। जयराम राम ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अपने विधायकों को ही मुख्यमंत्री सभाल नहीं पाये और अपने विधायकों के साथ ही सौतेला व्यवहार किया। इसलिए उनके 6 विधायक कांग्रेस पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गये थे। जयराम ठाकुर ने कहा कि तीन आज़ाद उम्मीदवारों पर राज्यसभा उम्मीदवार को वोट ना देने पर उनके और उनके परिवार पर झूठे मुक़दमे दर्ज करवाए इसलिए उन्होंने इस्तीफा देकर बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ने का मन बनाया है।
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने वाला है- जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ महीनों में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने वाला है और बीजेपी फिर से प्रदेश में सत्ता हासिल करेगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सत्ता का दुरुपयोग कर रहे है और नालागढ़ के डीएसपी की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वह कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में धमका रहे है। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और हाल ही में बिलासपुर में गोली कांड में कांग्रेस नेता का बेटा गिरफ़्तार हुआ है।
Leave a comment