Himachal: जमीनी विवाद में आईटीबीपी जवान की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

Himachal: जमीनी विवाद में आईटीबीपी जवान की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना में दहशत और सनसनी मच गई है.  जब जिले के एक गांव नंगड़ा में एक जमीनी विवाद में आइटीबीपी (ITBP) के जवान की हत्या कर दी गई. जवान हाल ही में तीन दिन पहले ही छुट्टी आया था. बताया जा रहा है कि विवाद लगभग डेढ़ बीघा भूमि को लेकर था.  जिसे मृतक के परिवार ने खरीदा था. यही भूमि पहले हत्यारे के परिवार के पास गिरवी रखी हुई थी. लेकिन गिरवी रखने वाले भूमि के मालिकों ने इसे मृतक जवान के परिवार को बेच दिया है.

भूमि पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद गहराता चला गया. मामला अदालत तक भी पहुंचा. जहां परिणाम मृतक जवान के परिवार के पक्ष में आया है. अदालत में केस जीतने के बाद इस भूमि पर मृतक के परिवार ने पहली फसल उगाई थी. छुट्टी पर आया जवान इसी फसल की कटाई के लिए खेत मे गया था.जहां कटाई करने के दौरान हत्यारा एक जीप में कुछ साथियों के साथ आया और गुस्से में दोनाली बंदूक से जवान के सीने पर गोली चला दी. गोली सीधा दिल पर लगने के कारण आइटीबीपी (ITBP )जवान की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या को अंजाम देने के बाद हत्यारा वहाँ से चला गया. वारदात को आस पास खेतों में काम कर रहे कुछ लोगों ने भी देखा , और पुलिस को आंखों देखी गवाही भी दी.

वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा पहले तो मौका-ए-वारदात से फरार हो गया है. लेकिन बाद में उसने स्वयं पुलिस में आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई दोनाली बंदूक को भी बरामद कर लिया है. जबकि हत्यारे के अलावा इस मामले में तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

Leave a comment