
Himachal BlastNews: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में पुलिस थाने की दीवार के साथ ब्लास्ट हुआ है। यह धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया है। साथ ही पुलिस इस ब्लास्ट की जांच में जुट गई।
नालागढ़ में हुए इस रहस्यमय धमाके से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास की कई इमारतों के शीशे टूट गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। SP जिला पुलिस बद्दी विनोद धीमान और DSP नालागढ़ भीष्म ठाकुर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं और निरीक्षण कर रहे हैं। साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
धमाके से आर्मी अस्पताल को नुकसान
आसपास के लोगों के मुताबिक, इस धमाके गूंज काफी दूर तक महसूस की गई है। धमाका इतना जबरदस्त था कि पास में स्थित आर्मी अस्पताल की खिड़कियों को भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ। धमाके की तीव्रता को देखते हुए पुलिस ने घेराबंदी को बढ़ा दिया और किसी भी नागरिक को घटना स्थल की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल, धमाके के कारणों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस के उच्च अधिकारी अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं और जांच जारी है।
Leave a comment