‘हाय! फ्रेंड्स फ्रॉम #Melodi’, इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बनाई रील

‘हाय! फ्रेंड्स फ्रॉम #Melodi’,  इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बनाई रील

G7 Summit 2024: G7 समिट में शामिल होने के बाद पीएम मोदी अपने वतन वापस आ चुके हैं। पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल की शपथ लेने के बाद इटली में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। पीएम मोदी ने इस दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। वहीं इस समिट में इटली की पीएम जार्जिया मेलोनी और पीएम मोदी के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग दिखी। मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ एक वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इटली की पीएम ने पहली बार G7में आए किसी नेता के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मेलोनी कहते हुए नजर आ रही है कि 'हैलो फ्रॉम द Melodi Team’ जिसके साथ कैप्शन दिया, ‘हाय फ्रेंड्स फ्रॉम #Melodi’‘पीएम मोदी वीडियो में हंसते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं बाकी नेताओं के साथ मेलोनी ने फोटो शेयर की है।

इन देशों के नेताओं के साथ हुई मुलाकात

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस बैठक से पहले पीएम मोदी का राष्ट्रपति मैक्रों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी को देखते ही राष्ट्रपति मैक्रों ने उन्हें गले लगा लिया। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे का हालचाल पूछा। क्योंकि फ्रांस भारत का स्ट्रैटेजिक पार्टनर है ऐसे में दोनों देश अपने संबंधों को बेहतर करने के लिए और मजबूत करने के लिए वार्ता की।

राष्ट्रपति जेलेंस्की से की इस मुद्दे पर चर्चा

जिसके बाद भारत के प्रधानमंत्री ने ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मुलाकात की। जहां माना जा रहा है कि उनकी ऋषि सुनक से बात द्विपक्षीय संबंधों और साझा हितों के मुद्दों पर हुई वहीं पीएम मोदी की जेलेंस्की से वार्ता रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान को लेकर हुई। इसके बाद पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के आयोजित कृत्रिम मेधा यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्यसागरीय क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने वाले एक सत्र में हिस्सा लिया।

Leave a comment