Israel Conflict with Middle East: हिजब्बुलाह का बड़ा अटैक, अमेरीकी जंगी बेड़ा रवाना, मध्य पूर्व क्षेत्र के लिए आज की रात होगी खास

Israel Conflict with Middle East: हिजब्बुलाह का बड़ा अटैक, अमेरीकी जंगी बेड़ा रवाना, मध्य पूर्व क्षेत्र के लिए आज की रात होगी खास

War Situation In Middle East: मध्य पूर्व क्षेत्र की स्थिति लगातार बिगड़ती नजर आ रही है। परिस्थितियों का आकंलन करने वालों का मानना है कि सोमवार देर रात तक ईरान और हिजब्बुलाह साथ मिलकर ईरान पर हमला कर सकता है। हालांकि, भीषण हमले की परछाई दिखने लगी है। हिजब्बुलाह ने इजरायल के ऊपर 30 रॉकेट दागे है। हालांकि, इस हमले से इजरायल को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि हमास के प्रमुख हनिया की हत्या के बाद से ही ईरान और हिजब्बुलाह, इजरायल पर हमले की प्लानिंग कर रहा था। इस बीच अमेरीका ने युद्ध की स्थिति को देखते हुए कई जंगी जहाजों को इजरायल की मदद के लिए भेज दिया है।

इजरायल पर कई देश साथ मिल कर करेंगे हमला

इजरायल पर हमला करने जा रहे ईरान का साथ हिजबुल्लाह, हमास, यमन के हूती विद्रोही भी देंगे। इसलिए अमेरिका इस इलाके में अपनी ताकत को तेजी से बढ़ा रहा है। पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी मेजर जनरल पैट राइडर ने कहा कि ऑस्टिन ने इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट से बात की है। साथ ही भरोसा दिलाया है कि अमेरिका इजरायल के बचाव में हर वो जरूरी कदम उठाएगा जो उठाने चाहिए। अशांति फैलने से रोकने में भी मदद करेगा।

इजरायली सेना पूरी तैयार

हालांकि, इन हमलों से पहले ही इजरायली सेना ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वो हर तरह के खतरों से निपटने के लिए तैयार हैं। IDF के प्रवक्ता डेनियल हगारी के मुताबिक अगर निर्देशों में कोई बदलाव होगा तो वह आधिकारिक चैनल के जरिए दिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि संभावित खतरों को देखते हुए इजराइली सेना पूरी तरह तैयार है और तैनात है। साथ ही उन्होंने कहा है कि हम लगातार पूरे मीडिल ईस्ट की हरकतों पर नजर बनाए हुए हैं।

अमेरीका ने मीडिल ईस्ट में भेजा जंगी बेड़ा

अमेरीका शुरु से ही इजरायल को मदद करता आ रहा है। वहीं अब जब स्थिति बिगड़ रही है तो अमेरिका ने गाइडेड मिसाइल सबमरीन को तेजी से जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही तीसरे कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के साथ USS Abraham Lincoln भी इसी तरफ जा रहा है। वहां पहले से ही यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप मौजूद है। साथ ही अमेरीका इस कोशिश में भी लगी हुई है कि किसी तरह इजरायल और हमास के बीच सुलह हो जाए। हालांकि, अभी जो स्थिति में ऐसा कुछ होते दिखाई नहीं दे रहा है।

Leave a comment