
Who is Ibrahim Aqil?: इस वक्त लेबनान में लगातार सीरियल ब्लास्ट हो रहे हैं। पहले मंगलवार को लेबनान में पेजर में धमाका हुआ। फिर उसके अगले ही दिन यानी बुधवार को वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुए हैं। वहीं, हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की धमकी का जवाब इजराइल ने लेबनान में एयर स्ट्राइक से दिया है। इसके बाद इजरायली सेना ने शुक्रवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में एक टारगेट अटैक किया। जिसमें हिजबुल्लाह के शीर्ष सैन्य कमांडरों में से एक इब्राहिम अकील समेत 7अन्य लोग मारे गए। पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इजरायल का यह तीसरा बड़ा हमला है।
लेबनान में लगातार हुए हमलों का दोषी इजरायल को ठहराया गया है। इस हमले में दो दिनों में हिजबुल्लाह के गुर्गों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हजारों पेजर और वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुआ। जिसमें 37 लोग मारे गए और 5000 हजार से ज्यादा घायल हो गए।
कौन है इब्राहिम अकील?
हिजबुल्लाह के शीर्ष सैन्य कमांडरों में से एक इब्राहिम अकील भी इजरायल के इस हमले में मारा गया। इब्राहिम अकील हिजबुल्लाह के सबसे घातक राडवान फोर्स का चीफ था, जो आतंकवादी समूह की टॉप मिलिट्री युनिट है। वह फुआद शुकर के बाद आर्म फोर्सेस का दूसरा सबसे बड़ा कमांडर भी था।
अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, अकील हिजबुल्लाह के सर्वोच्च मिलिट्री बॉडी जिहाद काउंसिल में कार्यरत था। 1980 के दशक में, अकील हिजबुल्लाह के इस्लामिक जिहाद संगठन का एक प्रमुख सदस्य था। जिसने अप्रैल 1983 में बेरूत में अमेरिकी दूतावास पर बमबारी सहित कई महत्वपूर्ण हमलों की जिम्मेदारी ली थी। इस बमबारी में 63 लोगों की मौत हुई थी।
वहीं, अक्टूबर 1983 में अमेरिकी मरीन कॉर्प्स बैरक पर बमबारी की गई थी। जिसमें 241 अमेरिकी स्टाफ की मौत हुई थी। अकील ने उस समय लेबनान में अमेरिकी और जर्मन बंधकों को पकड़ने का भी निर्देश दिया था। जिसके बाद अप्रैल 2023 में अमेरिका ने उसके बारे में जानकारी देने वाले को 7 मिलियन डॉलर तक का इनाम देने की घोषणा की थी।
Leave a comment