Hezbollah Chief Nasrullah: इजरायली हमले में ढेर हुआ हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह, IDF ने बेरुत हेडक्वार्टर किया तबाह

Hezbollah Chief Nasrullah: इजरायली हमले में ढेर हुआ हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह, IDF ने बेरुत हेडक्वार्टर किया तबाह

Isreal-Hezbollah Conflict: हिजबुल्ला चीफ हसन नरसल्लाह को ढ़ेर कर दिया गया। इस बात की जानकारी इजरायली सेना ने दी है। सेना की तरफ से बयान जारी कर इसकी पुष्टी की गई है। बता दें कि शुक्रवार यानी 27सितंबर की सुबह आईडीएफ ने हिजबुल्ला के हेडक्वार्टर पर हमला किया था। 

इजरायल को मिली थी खुफिया जानकारी        

नसरल्लाह के बार में इजरायल को खुफिया जानकारी मिली थी। जानकारी मिली थी कि हिजबुल्लाह और उसके कमांडर बेरुत स्थित हेडक्वार्टर में मौजूज है। जिसके बाद आईडीएफ ने ताबड़तोड़ बमबारी कर दी। जिसके बाद इस हमले में नजरल्लाह भी मारा गया। इस बात की जानकारी आईडीएफ ने दी है। आईडीएफ ने बयान जारी कर कहा कि 32साल के शासन के दौरान नसरल्लाह ने आतंकी गतिविधि को बढ़ावा दिया। उसने अपने शासन में इजरायसली नागरिकों और सैनिकों की हत्या है। आईडीएफ ने कहा कि आतंकी हमले की नसरल्लाह जिम्मेदार था।         

हिजबुल्लाह - हमास साथ लड़ रहा है युद्ध

इजरायली सेना ने कहा कि नसरल्लाह दुनियाभर में आतंकवादी हमलों को निर्देशित लिए जिम्मेदार था। वह दुनियाभर में आतंकी हमला करता था।  जिसमें विभिन्न देशों के नागरिकों की हत्या की गई थी। आईडीएफ ने कहा कि नसरल्लाह संगठन का केंद्रीय निर्णयकर्ता और रणनीतिक नेता था। आईडीएफ ने कहा कि हसन नसरल्लाह के नेतृत्व वाला हिजबुल्लाह ने इजरायल के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया था। हिजबुल्लाह ने हमास के साथ मिलकर पिछले साल 8अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। तब से हिजबुल्लाह ने इजरायल के नागरिकों पर अपने निरंतर और अकारण हमले जारी रखे हुए है।  जिसके बाद लेबनान और पूरा इलाका में तनाव बढ़ गया था।

बता दें कि पिछले साल 8 अक्टूबार को  हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था। जिसके बाद इजरायल पीएम बेंजानिम नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद हिजबुल्लाह ने युद्ध में हमास का साथ देने की घोषणा की थी। जिसके बाद से अब तक संघर्ष जारी है।  

Leave a comment