
हीरो मोटोकॉर्प अपनी पॉप्युलर बाइक Splendor iSmart 110का बीएस6मॉडल लाने की तैयारी में है। यह बाइक कंपनी का पहला बीएस6मॉडल होगी। नई स्प्लेंडर हीरो की डीलरशिप के लिए डिस्पैच होनी शुरू हो गई है।
अभी इसे ट्रेनिंग और बाइक से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए डीलरशिप पर पहुंचाया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि इसकी लॉन्चिंग जल्द होगी।
बाइक के डिवेलपमेंट से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि बीएस6 स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 इस सप्ताह के शुरू में डिस्पैच की गई थी और कुछ डीलरशिप पर जल्द पहुंचने लगेगी। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प के एक प्रवक्ता ने कहा है कि वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।
एक सूत्र ने बताया कि बीएस6 स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 की कीमत मौजूदा मॉडल से 12-15 पर्सेंट ज्यादा होगी। अभी इस बाइक की शुरुआती कीमत 56,280 रुपये है।

Leave a comment