गजब का है ये हेलमेट, लगा हुआ है AIR PURIFIER, कीमत है बस इतनी

गजब का है ये हेलमेट, लगा हुआ है AIR PURIFIER, कीमत है बस इतनी

नई दिल्लीदिल्ली NCR में पॉल्यूशन की समस्या जगजाहिर है। हमने देखा है कि कुछ समय के दौरान वायु प्रदूषण का स्तर कितना भयावह हो सकता है। ऐसी स्थिति में लोग तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। अधिकतर, हवा के रूप में जहरीले रसायनों की अधिकता के कारण श्वास संबंधी समस्याएं प्रमुख हो जाती हैं। इसका समाधान करने के लिए, दिल्ली स्थित Shellios Technolabsनाम के एक स्टार्टअप ने एंटी पॉल्यूशन हेलमेट बनाया है। इस हेलमेट का नाम PUROS है। इस हेलमेट में आपको एयर-प्यूरीफायर सिस्टम मिलेगा।

आपको बता दे कि,  इस हेलमेट में Brushless DC (BLDC) ब्लोअर फैन, HEPA (High-Efficiency Particulate Air) फिल्टर मेंमब्रेन और इलेक्ट्रिक सर्किट का इस्तेमाल किया गया है। हेलमेट में लगा प्यूरीफायर सिस्टम बाहर से आने वाली हवा को राइडर तक पहुंच से पहले साफ कर देता है।

प्रदूषण रोधी हेलमेट की कीमत और खासियत

Shellios Technolabs का यह हेलमेट 4,500 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। इसे आप चार कलर ऑप्शन में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

हेलमेट में आपको माइक्रो USB चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ इनेबल्ड ऐप मिलता है। इस ऐप की मदद से राइडर को पता चलता है कि कब हेलमेट को साफ करना है। स्टार्टअप यह काम काफी समय से काम कर रहा है और इस वक्त चर्चा में है।

स्टार्टअप को मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और टेक्नोलॉजी इंटरप्रेन्योर पार्क (JSSATE-STEP) से फंडिंग भी मिल रही है। इस हेलमेट को यूटिलिटी पेटेंट भी मिला है।

कंपनी की मानें तो 1.5 किलोग्राम वजन वाला यह हेलमेट सभी जरूरी स्टैंडर्ड को पूरा करता है। कंपनी की कोशिश है कि हेलमेट के नेक्स्ट वर्जन के लिए वे टू-वीलर कंपनियों से करार कर लें। इससे एंटी पॉल्यूशन हेलमेट को कॉमर्शियलाइज किया जा सके।

Leave a comment