Weather Report: अगले पांच दिनों तक इन नौ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, बिहार और यूपी भी लिस्ट में शामिल

Weather Report: अगले पांच दिनों तक इन नौ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, बिहार और यूपी भी लिस्ट में शामिल

Heavy Rain In 9 states: देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बिहार के करीब 200 गांव बाढ़ के चपेट में हैं। वहीं, ये संख्या लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कभी कई जनपदों में बाढ़ का पानी गया है। NDRFलगातार राहत बचाव कार्य में लगी हुई है लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। जिससे लोगों को बाढ़ से आने वाली समस्या तत्काल खत्म होते नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक नौ राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

पिछले 24घंटे में यहां हुई सर्वाधिक बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत खासकर तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पिछले 24घंटे में कर्नाटक के तुमकुरु में 15, गुजरात के वडोदरा में 13, जूनागढ़ में 11और मध्य प्रदेश के शिवपुरी में 10सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।उधर, बिहार के दरभंगा जिले में कोसी नदी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है। किरतपुर प्रखंड के भुभोल गांव के नजदीक कोसी नदी का तटबंध टूटने से यहां करीब चार लाख आबादी बाढ़ की चपेट में है।

अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने एक अक्टूबर को तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की। इसके अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों में झमाझम बारिश होने की संभावना है।दो अक्टूबर को पूर्वोत्तर राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। आईएमडी ने असम, मेघायल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु और केरल में भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।आईएमडी ने तीन अक्टूबर को भी मणिपुर, नगालैंड, मेघालय, असम, त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी का अनुमान जताया है। तमिलनाडु और केरल में येलो अलर्ट है।

वहीं,मौसम विभाग ने चार अक्टूबर को सात राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक इस दौरान भारी बारिश का अनुमान है। इन राज्यों में असम, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं। तमिलनाडु में भी भारी बारिश की संभावना है।इस दिन दक्षिण-पश्चिम भारत में मौसम सामान्य रहेगा। असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का सिलसिला पांच अक्तूबर को पांचवें दिन भी जारी रहेगा।

Leave a comment