Health Insurance से इलाज कराना होगा आसान, खत्म होने वाली है कैशलेस सेटलमेंट की समस्या

Health Insurance से इलाज कराना होगा आसान, खत्म होने वाली है कैशलेस सेटलमेंट की समस्या

Cashless Settlement: मेडिकल इंश्योरेंस लेने वालों के लिए बीमा नियामक इरडा बड़ी सुविधा देने जा रही है। जिससे लोगों की कैशलेस सेटलमेंट की समस्या खत्म हो जाएगी। दरअसल, देश में कुछ ही अस्पताल ऐसे हैं जो कैशलेस सेटलमेंट की सुविधा देते हैं। जिसके वजह से लोगों को काफी दिक्कतें आती है।

 इरडा की नई योजना लागू होते ही पूरे देश में हर अस्पताल में कैशलेस सेटलमेंट सुनिश्चित होगी। ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीमा नियामक इरडा ने देश भर के अस्पतालों में कैशलेस मेडिकल इंश्योरेंस सेटलमेंट की सुविधा लाने की तैयारी कर रही है।

समिति को तैयार करना होगा रिपोर्ट

इसके लिए नियामक ने अस्पतालों की सामान्य पैनलबद्धता प्रक्रिया और 100% कैशलेस पर समिति को रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है। समिति को यह बताना है कि पूरे देश के अस्पतालों में कैशलेस सेटलमेंट को किस तरह से लागू किया जा सकता है। बता दें, इससे देश में 40करोड़ लोगों को बड़ा फायदा होगा।

क्या है कैशलेस सेटलमेंट

दरअसल मेडिकल इंश्योरेंस कराने वाले लोगों को अभी दो तरह से कवरेज मिलता है। कैशलेस सेटलमेंट के मामले में बीमा कंपनी ही सीधे अस्पताल को भुगतान करती है। जहां यह सुविधा नहीं होती है, वहां पॉलिसी होल्डर को पहले खुद से अस्पताल के बिल का पेमेंट करना होता है। बीमा कंपनी बाद में पॉलिसी होल्डर को पेमेंट करती है। इस तरह की व्यवस्था में ग्राहकों को कई बार परेशानियां होती है।वहीं ऐसे भी मामले सामने आते हैं, जब लोग बीमा होने के बाद भी सही अस्पताल में नहीं जा पाते हैं, क्योंकि उनके पास कैश पेमेंट की व्यवस्था नहीं होती है। इरडा अब इसे ही दुरूस्त करने के प्रयास में है।

Leave a comment