
Doctor Got Cancer From Patient: मेडिकल इतिहास में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जर्मनी में एक सर्जन को ऑपरेशन के दौरान मरीज से कैंसर हो गया। यह घटना पहली बार हुई है, जिससे मेडिकल जगत में बहस छिड़ गई है।
यह मामला तब हुआ जब 53वर्षीय डॉक्टर ने 32वर्षीय मरीज के पेट से दुर्लभ कैंसर का ट्यूमर निकालने के लिए ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर का हाथ कट गया। तुरंत उसे साफ करके बैंडेज कर दिया गया।
कैसे हुआ कैंसर का ट्रांसफर?
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन के पांच महीने बाद डॉक्टर के कटे हाथ पर एक गांठ बनी। जांच में पता चला कि यह घातक ट्यूमर था। विशेषज्ञों ने बताया कि यह ट्यूमर मरीज के कैंसर के सेल्स से बना था।
मेडिकल रिपोर्ट कहती है कि ऑपरेशन के दौरान मरीज के ट्यूमर सेल्स डॉक्टर के कटे हुए हाथ से उनके शरीर में पहुंचे। आमतौर पर शरीर की इम्यूनिटी बाहरी सेल्स को नष्ट कर देती है। लेकिन इस दुर्लभ मामले में डॉक्टर की इम्यूनिटी ऐसा करने में असफल रही।
मेडिकल इतिहास की दुर्लभ घटना
यह दुर्लभ घटना पहली बार 1996में दर्ज की गई थी। इसे हाल ही में 'न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन' में प्रकाशित किया गया है। इस प्रकार के कैंसर को 'मैलिग्नेंट फायब्रस हिस्टियोसाइटोमा' कहा जाता है। यह सॉफ्ट टिशू में विकसित होता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामले बहुत ही दुर्लभ होते हैं। आमतौर पर शरीर बाहरी टिशू को स्वीकार नहीं करता। लेकिन इस मामले में डॉक्टर का इम्यून सिस्टम कमजोर साबित हुआ।
डॉक्टर की वर्तमान स्थिति
डॉक्टर के ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटा दिया गया। दो साल बाद भी उनके शरीर में कैंसर वापस नहीं आया है। यह घटना कैंसर रिसर्च के लिए नई दिशा प्रदान कर रही है।यह दुर्लभ मामला मेडिकल जगत में एक नई बहस और शोध का कारण बन गया है। इससे कैंसर के ट्रांसफर और इम्यून सिस्टम की भूमिका को समझने में मदद मिलेगी।
Leave a comment