
नई दिल्ली: आज के आधुनिक समय में लोगों के दिमाग पर काम का इतना प्रेशर रहता है कि सोच सोचकर सिर दर्द करने लग लगता है। जिसके लिए दवाईयों की सेवन करते है। हालांकि सिर दर्द होने आम बात है लेकिन रोजाना सिर दर्द एक गंभीर के लक्षण की ओर संकेत करती है। दरअसल कभी कभी सिर दर्द होने आम बता कह सकते है। लेकिन रोजाना दर्द होना यह एक गंभीर बीमारी की ओर इशारा करती है। जिसका नाम है ब्रेन ट्यूमर।
मस्तिष्क में पड़ने वाली गांठ को ट्यूमर कहा जाता है। ये गांठ ट्यूमर सेल्स होते हैं जो अनियंत्रित होकर एक ही जगह पर बढ़ने लगती हैं जिससे मस्तिष्क का वह हिस्सा प्रभावित होने लगता है। कई बार ये ट्यूमर कैंसर का कारण भी बन सकता है। ये बीमारी आमतौर पर 50 साल से अधिक की उम्र के लोगों में देखने को मिलती है। लेकिन बदलती जीवनशैली के कारण कम उम्र के लोग भी इससे पीड़ित हो रहे हैं।
ब्रेन ट्यूमर के लक्षण
1. सिर में तेज दर्द होना
2. उल्टी आना
3. सुनने या बोलने में परेशानी होना
4. दौरा पड़ना
5. शरीर में कमजोरी महसूस होना
6. खड़े होने या चलने में संतुलन खोना
ब्रेन ट्यूमर के प्रकार
जोहन्स हॉपकिंस मेडिसिनके एक आर्टिकल के अनुसार, ब्रेन ट्यूमर दो प्रकार के होते हैं प्राइमरी और सेकंडरी (मेटास्टैटिक) ब्रेन ट्यूमर. प्राइमरी ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क में ही जन्म लेते हैं, जबकि सेकंडरी ब्रेन ट्यूमर शरीर के दूसरे किसी हिस्से से मस्तिष्क तक पहुंचते हैं. इनमें से सेकंडरी ब्रेन ट्यूमर से लोग ज्यादा प्रभावित होते हैं. प्राइमरी के मुताबिक सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर काफी तेज़ी से फैलता है।
ब्रेन ट्यूमर के कोई भी लक्षण अगर लंबे समय तक दिखाई देते हैं, तो तुरंत न्यूरो सर्जन से जांच करानी चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सही समय पर पता चल जाने पर इसका इलाज संभव है। इसके अलावा खानपान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। साथ ही हेल्दी लाइफस्टाइल, कसरत और अच्छी नींद लेना भी ज़रूरी है।
Leave a comment