121 लोगों की मौत के आरोप में बाबा को मिली क्लीन चिट, न्यायिक आयोग ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट

121 लोगों की मौत के आरोप में बाबा को मिली क्लीन चिट, न्यायिक आयोग ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट

Hathras Stampede Case: 2 जुलाई 2024 को यूपी के हाथरस में हुए भगदड़ कांड में 121 लोगों की मौत हो गई। इस पर न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है। राज्य मंत्रिमंडल ने रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने को मंजूरी दी। इस रिपोर्ट को राज्य सरकार बजट सत्र में पेश कर सकती है। रिपोर्ट को चालू बजट सत्र में सदन में पेश किए जाने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे का जिम्मेदार आयोजकों को ठहराया गया है।   

न्यायिक आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, 2 जुलाई 2024 को यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में आयोजकों ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया था। रिपोर्ट में न्यायिक आयोग ने भी सत्संग करने वाले कथावाचक 'भोले बाबा' को इस हादसे से अलग माना है और उन्हें क्लीन चिट दी है। साथ ही रिपोर्ट में बताया कि इस हादसे में बाबा की कोई भूमिका नहीं थी, बल्कि अव्यवस्था और कुप्रबंधन ही इस घटना का कारण बना।

हादसे को रोका जा सकता है

रिपोर्ट में कहा गया कि पुलिस ने भी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता नहीं लिया। प्रबंधन ने उचित व्यवस्था नहीं की थी,जिसकी वजह से अचानक भगदड़ मच गई और बड़ा हादसा हो गया। इसके साथ ही रिपोर्ट में हादसे में पुलिस और प्रशासन को भी जिम्मेदार ठहराया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पुलिस और प्रशासन सतर्क होते और भीड़ नियंत्रण के लिए उपाय किए गए होते, तो इस हादसे को रोका जा सकता था।

Leave a comment