
उचाना: हरियाणा के उचाना हलके में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत कुचराना कलां, कुचराना खुर्द एवं घोघडियां गांव पहुंचे पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह का ग्रामीणों ने स्वागत किया। यहां पर विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए। पत्रकार वार्ता में सांसद बृजेंद्र सिंह द्वारा दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधने के साथ विपक्ष के नेता बने राहुल गांधी को नायक बताया। प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक वारदातों पर संज्ञान कम लेने पर सरकार पर निशाना साधा तो अमित शाह के हरियाणा दौरे पर भी अपनी प्रतिक्रया दी।
दुष्यंत चौटाला द्वारा भाजपा के साथ जाने से जेजेपी को हुए नुकसान के बयान पर बोलते हुए कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि दुष्यंत चौटाला में अब कुछ नहीं बचा हुआ है। इसे समझ नहीं आ रहा है कि उनके साथ बनी क्या है। मेरा तो मानना है कि उनको समझ तो भली-भांति आ चुका है अब वो जो उनकी करनी थी जो खुद के काम के थे उनके वो किसी तरह से कोशिश कर रहे है कि उनसे ध्यान हटा कर कोई और बहाना ढूंढा जाए। वो आज कह रहे है कि भाजपा के साथ जाने से नुकसान हुआ वो ये क्यों भूल रहे है कि विधानसभा चुनाव में वोट ही भाजपा के विरोध को मिला था। सारा वोट बीजेपी के विरोध को लेकर बीजेपी के साथ सरकार में साढ़े चार तक वो उच्च पदों पर रहे है और साढ़े चार साल उन्होंने पूरी राज में भागीदारी करी है कभी भी किसी एक पल के लिए भी उन्होंने ये मंशा या अंदेशा नहीं दिया कि वो बीजेपी के साथ जो गठबंधन था उसमें असहज रहे हो। अंत तक भी जब ये गठबंधन कहने को टूटा तब ये भी नहीं था कि किसी मुद्दे पर टूटा हो तब भी बहाना ऐसा बनाया गया था हम लोकसभा की एक, दो लडऩा चाह रहे थे वो मना कर गए इसलिए हमारा गठबंधन टूट गया।
पूरे हरियाणा में आपराधिक वारदात बढ़ रही है- बृजेंद्र सिंह
हिसार सहित अन्य जिलों में बढ़ रही आपराधिक वारदातों पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे हरियाणा में आपराधिक वारदात बढ़ रही है। हिसार की तर्ज पर ही पहले गोहाना में हुई थी। ये किसी भी सरकार के लिए कानून व्यवस्था की स्थिति जो बनाए रखना है वो पहली प्राथमिकता होती है। इस तरह की घटनाओं को अगर नहीं रोका गया तो हिंसक क्राइम के रूप में अगर ये शक्ल ले लेगा तो वो स्थिति प्रदेश के लिए गंभीर हो सकती है। सरकार को इसके ऊपर कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन करते नहीं पता नहीं क्या कारण है। कोई सख्त कार्यवाही गोहाना में जो वारदात हुई थी उस पर हुई ना हिसार में हो रही वारदातों पर कोई कार्यवाही देखने को मिल रही है। अभी अगर इनको नहीं रोका गया तो इसके परिणाम दूरगामी होंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरियाणा दौरे पर बोलते हुए कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी काम के लिए आ रहे है पहले भी आते रहे है अब चुनाव महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा के चुनाव आने है। इन दोनों प्रदेशों में बीजेपी को जिस तरह से झटका लगा है ऐसे में अपनी गतिविधि बढ़ाएंगे। जो स्थिति हाथ से बेकाबू हो चुकी है हाथ से निकल चुकी है उसमें कुछ नहीं बचा उसमें कुछ हो सकें उस प्रयास में आए है।
Leave a comment