HARYANA ELECTION: ‘दूसरे हलकों से भीड़ आई और गई’ इनेलो और बसपा की रैली पर बोले दुष्यंत चौटाला

HARYANA ELECTION: ‘दूसरे हलकों से भीड़ आई और गई’  इनेलो और बसपा की रैली पर बोले दुष्यंत चौटाला

HARYANA ELECTION: हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उचाना हलके के डाहोला, अलीपुरा, गुरूकुल खेड़ा सहित विभिन्न गांव के दौरे किए। यहां पर भाजपा, कांग्रेस पर जमकर निशान साधते हुए 2 अक्टूबर को होने वाली जजपा की रैली को लेकर निमंत्रण भी दिया।

उचाना हलके में माहौल को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बहुत अच्छा प्यार, जन भावनाएं मिल रही है। जनता का प्यार और जन समर्थन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। मुझे खुशी है कि गांव के अंदर आने के गांव के लोगों ने बताया कि गांव में 13 करोड़ के काम हुए है। कहीं ना कही ना सामूहिक तौर गांव उन्नती के लिए जो हमने गांव किया था आज लोग उसको मानते है। पिछले एक सप्ताह में माहौल बदला उससे लगता है कि उचाना पिछले चुनाव वाले मोड पर आ चुकी है।उचाना में हुई इनेलो, बसपा की राज्यस्तरीय रैली को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना हलके के एक हजार आदमी होंगे मेरे को नहीं लगता। दूसरे हलकों से भीड़ आई और गई। डाहोला में खड़े है वहां कितना प्रभाव है सबको पता है।

भाजपा द्वारा बिना खर्ची-बिना पर्ची के नौकरी देने के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस खुल कर कह रही है कि पर्ची लाओ और काम कराओ, उनके विधायक कह रहे है कि लूट, खाओ अपना घर भरो, रिश्तेदारों के घर भरो। भाजपा की जहां तक बात है जनता समझ चुकी है जिस तरह अपराध बडा है। जनता जागरूक है वोट की चोट भाजपा को देगी। भाजपा को ऐसा क्या हो गया पीएम को चार बुलाना पड़ गया, गृह मंत्री पूरा दिन यहां लगा रहे है। ये दिखाता है कि भाजपा कमजोर है।

Leave a comment