
Haryana News:हरियाणा के उचाना से दिग्गजों को हरा कर उचाना की हाट सीट पर किंग बने देवेंद्र अत्री ने ये जीत अपने पिता चतुरभूज अत्री को समर्पित करते हुए कहा कि ये जीत उनके पिता और जो भाजपा ने काम करवाए है। उनकी है। भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र अत्री कड़े मुकाबले में 32वोटों से विजय हुए। भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र अत्री की जीत की खबर मिलते ही उचाना हल्के में बीजेपी के कार्यकर्ता बम पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी का इजहार करते हुए दिखाई दिए।
देवेंद्र अत्री ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मेरे उचाना परिवार ने मुझे आशीर्वाद दिया है। मैं उनकी सेवा करूंगा ये वचन है मेरा। मैं भावुक हूं। कि मेरे पिता ने जो कमाया था उसका फल मुझे मिला है। ये जीत उचाना के लोगों की है। एक साधारण परिवार के बेटे को उचाना ने जीता कर विधानसभा भेजा है। जनता का आशीर्वाद है जनता ही तय करती है। शुरू से ही कह रहा था कि उचाना में कमल खिल रहा है। अपना पूरा जीवन समाज सेवा में लगा दूगा। मैंने जमानत जब्त नहीं करवाई है। मतदाताओं ने जमानत जब्त कराने का काम किया है।
लोकतंत्र है चुनाव कोई भी लड़ सकता है। जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है। मेरे पिता जी के आशीर्वाद से, उचाना के आशीर्वाद से उचाना को आगे बढ़ाएंगे। जनता का आशीर्वाद है। मेरे पिता ने धरातल पर काम किया था वो काम आई है। भाजपा ने जो काम किए बिना पर्ची-बिना खर्ची वोट दिए उसको वोट मतदाताओं ने देने का काम किया। एग्जिट पोल कुछ नहीं होता जनता का पोल सबसे बड़ा होता है। जनता ने अपना एग्जिट पोल दे दिया। पूरे उचाना का आभार जताता हूं।
Leave a comment