Haryana News: कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने दी भाजपा को खुली चुनौती, कहा- बीजेपी में राज में चलती है पर्ची भी खर्ची

Haryana News: कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने दी भाजपा को खुली चुनौती, कहा- बीजेपी में राज में चलती है पर्ची भी खर्ची

Haryana News: कांग्रेस सांसद जयप्रकाश उचाना हलके के करसिंधु गांव पहुंचे। यहां पर पत्रकार वार्ता में ईवीएम पर जमकर सवाल उठाने के साथ-साथ भाजपा की बिना पर्ची-बिना खर्ची के नारे पर भी सवाल सांसद ने उठाते हुए कहा कि भाजपा के शासन में खर्ची से नौकरी मिलती है। जयप्रकाश ने यहां तक कहा कि चुनाव से पहले उनके नेता के पास व्हटशप मैसेज आ गया था कि भाजपा कई सीटों जबरदस्ती जीत दर्ज करेंगी।

ईवीएम पर कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने सवाल उठाते हुए कहा कि सवाल सरकार के सामने रखता हूं कि आप एक मोबाइल पूरा दिन प्रयोग करोंगे तो उसकी बैटरी डाउन होगी। शाम को उसी मोबाइल को 99प्रतिशत बैटरी चार्ज दिखाओगे तो बैटरी रिचार्ज हुई है। जहां मेरा बेटा विकास चुनाव लड़ रहा था वहां ईवीएम की बैटरी है 75प्रतिशत, जो 14विधानसभा है हरियाणा की वहां पर बैटरी है 98, 99प्रतिशत तो कोई भी बुद्धिमान व्यक्ति जिसको आईटी का ज्ञान है मोबाइल रखता हो। दो प्रतिशत तो मोबाइल रखा रखा भी डिस्चार्ज हो जाता है। ये तीन दिन रखी रही। सुबह पोलिंग के दिन पांच तारीख की पोलिंग थी हमारे वरिष्ठ नेता के पास फोन आया व्हटशप आया कि आपकी कई विधानसभाओं में जबरदस्ती हराया जाएगा वही हुआ। मैं एक बात कहता हूं साइबर क्राइम आपकी ओटीपी मुझ मिल गई। आपके खाते का रुपया मैं निकाल सकता हूं। जो पासवर्ड मशीन का पासवर्ड किसके पास है। दो प्रकार की मशीने है एक अमेरिका से बन कर आई थी एक गुजरात में बनी। सरकार के पास पासवर्ड सरकार के पास किसी का नहीं। चिप इनकी अमेरिका में है। ये कुछ भी गड़बड़ करो। 14पर गडबड कर काम चला लिया। ईवीएम, धन जिस तरीके से भाजपा ने लोगों के खून, पसीने की कमाई जो पिछले दस साल से अवैध रूप से लूटी वो हजारों, करोड़ रुपए खर्च किए इसलिए हमारी हार हुई। ईमानदारी वोट पड़ते तो हम भारी मतों से जीतते।

नेता विपक्ष पर बोले जयप्रकाश

नेता विपक्ष नहीं चुने जाने पर जयप्रकाश ने कहा कि दुष्प्रचार किया जा रहा है अभी ऐसी क्या जल्दी है बना देंगे। हमारे नेता चुनाव है महाराष्ट्र्र, झारखंड का कई जगह उप चुनाव है। चुनाव में बिजी है। नायब सिंह सैनी को बने हुए 28दिन हो चुके है आज तक अपना पीएस (पर्सनल सचिव) नहीं बना सके, मुख्यमंत्री कार्यालय का जो स्टॉफ होता है वो नियुक्त नहीं हुआ है कोई जबाव उनके पास। इसका मतलब उनका अधिकारियों पर विश्वास नहीं है। पीएस तो सीएम का सबसे पहले दिन बनना चाहिए। आज नायब सैनी का कार्यालय बिना अधिकारियों के चल रहा है। दुष्प्रचार करने में भाजपा को महारत है। ये बेर को भी अंगूर कह कर बेच आते है।

भाजपा पर जमकर बरसे कांग्रेस सांसद

भाजपा के बिना पर्ची-बिना खर्ची पर बोलते हुए जयप्रकाश ने कहा कि पर्ची तो अलग चीज नौकरी मिलती है खर्ची से ये कह रहे है। भाजपा को खुल चुनौती है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में कांग्रेस की सरकार में दस साल कोई नौकरी नहीं बिकी। कार्यकर्ताओं को नौकरी मिली। सबसे अधिक खर्ची, पर्ची भाजपा के राज में चल रही है। एक तो बीडीएससी भर्ती हुई थी शायद वेटनरी सर्जन की थी। सीएम का प्रिंसिपल ओएसडी का नाम आयाथा। फिर कुछ दिन के बाद एचपीएससी कार्यालय में से अढ़ाई करोड़ नगद पकड़े, कौशल रोजगार के शीर्ष अधिकारी रिश्वत के मामले में पकड़े। इन लोगों की आदत खराब है उसका कुछ नहीं कर सकते। अधिकारी इनके राज में जेल में गए। कौशल रोजगार निगम में बिना रुपए के या किसी ओर से कौशल रोजगार निगम का इंचार्ज रंगे हाथ पकड़े गए तो ओर क्या सबूत मांगेंगे।

Leave a comment