
Haryana News: हरियाणा के तोशाम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि गांव लोहानी में भगवान परशुराम की प्रतिमा बहुत ही उपयुक्त जगह बस स्टैंड के पास स्थापित की गई है। यहां से गुजरने वाले हर राहगीर को भगवान परशुराम के जीवन से प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम एक महान ऋषि और योद्धा थे, जिन्हें हिंदू धर्म में बहुत सम्मान दिया जाता है। उनके जीवन और शिक्षाओं से हमें कई महत्वपूर्ण आदर्श सिद्धांत मिलते हैं। उनके जीवन आदर्श और सिद्धांतों को अपनाकर हम अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी का संस्कारवान होना बहुत जरूरी है। भगवान परशुराम का जीवन संदेश युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।
इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बताया कि सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी के प्रयासों से लोहानी और गोलागढ़ के बीच जलभराव के क्षेत्र में तोशाम की तरह एक भव्य झील का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हल्के के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहने दी जाएगी। क्षेत्र का विकास और भी तेज गति से होगा। आढ़तियों की समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने आमजन से जल संरक्षण का आह्वान करते हुए कहा कि पानी के प्राकृतिक स्त्रोत कम होते जा रहे हैं। पर्यावरण का संतुलन भी बिगड़ता जा रहा है, ऐसे में हमें पानी की एक-एक बूंद को समझना होगा।
किरण चौधरी के साथ भाजपा के कई बड़े नेता हुए शामिल
कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, किरण चौधरी के साथ-साथ मोहित चौधरी व अन्य गणमान्य लोगों व पार्टी के पदाधिकारियों का पगड़ी पहनाकर व फुल-मालाओं से स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अतिथियों ने भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्पांजलि अर्पित की। लोक गायक राजेश थुराना और मुनीगर पावडा ने भगवान परशुराम के जीवन पर आधारित उपदेशक भजनों की शानदार प्रस्तुति दी।इस मौके अनेक गणमान्य नागरिक व परशुराम सेवा समिति सदस्य मौजूद रहे।
Leave a comment