
Manisha Murder Case: हरियाणा में बहुचर्चित मनीषा हत्याकांड मामले में गुत्थी सुलझ गई। पीजीआई रोहतक से आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद धरना कमेटी औक मनीषा के पिता ने धरना समाप्त करने का किया ऐलान कहा कि आज ही होगा मनीषा का अंतिम संस्कार होगा। धरना कमेटी ने प्रदेश के लोगों का आंदोलन में सहयोग करने पर आभार जताया। ढिगावा मंडी विश्राम घर में रात एक करीब 1:00 तक चली मीटिंग। मीटिंग के फैसले के बाद प्रशासन की तरफ से लोहारू एसडीएम मनोज दलाल व धरना कमेटी के सदस्य व मनीषा के पिता ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी आंदोलन समाप्त करने की दी जानकारी।
पुलिस की गहन जांच के बाद चिकित्सकों की विशेष रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें चार महत्वपूर्ण बिंदु उजागर हुए हैं।पहला, मनीषा के शरीर में जहरीला पदार्थ मिला है, जो उसने खाद-बीज की दुकान से खरीदी गई दवा के रूप में लिया था। इससे यह संदेह गहरा हो गया है कि मनीषा ने आत्महत्या की है। दूसरा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि मनीषा की मौत के बाद उसके शरीर को किसी जानवर ने काटा है। तीसरा, रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि मनीषा के शरीर पर किसी प्रकार का केमिकल नहीं डाला गया। चौथा और सबसे अहम खुलासा यह हुआ है कि मनीषा के साथ दुष्कर्म होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। मनीषा के सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग भी मैच हो गई है।
लोहारू एसडीएम मनोज दलाल ने प्रशासन की तरफ से रोहतक से आए मनीषा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड ने इन बिंदुओं पर अपनी स्पष्ट राय दी है। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट पुलिस जांच के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने इन चारों बातों को साझा किया। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों व परिवार की प्रशासन के साथ धरना समाप्त करने की सहमति बन गई है और आज ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा की जनता अफवाहों पर ध्यान ना दें।
प्रदेश में लगातार हो रहे थे विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि मनीषा की मौत के बाद से ही प्रदेश में लगातार धरने और विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। लोग इसे हत्या का मामला मानकर न्याय की मांग कर रहे थे। मगर चिकित्सकों की रिपोर्ट के सामने आने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। अब इस रिपोर्ट के आधार पर यह स्पष्ट हो गया है कि मनीषा के शरीर में जहरीला पदार्थ था और उनकी मौत उसी के कारण हुई। फिलहाल, पुलिस इस रिपोर्ट को आधार बनाकर आगे की कार्रवाई करेगी।
विरोध प्रदर्शन हुआ खत्म
वहीं, रिपोर्ट के बाद आंदोलन और विरोध प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा कर दी है अब पुलिस दो पहलुओं के ऊपर अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी की क्या मनीषा ने आत्महत्या की है या किसी ने जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या की है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कमेटी व प्रिजन संतुष्ट हो गई है जांच से और आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा कर दी है और मनीषा का आज ही अंतिम संस्कार करने का कमेटी व परिवार ने निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद पुलिस प्रशासन और सरकार ने राहत की सांस ली है।
Leave a comment