Haryana: सोनीपत की ‘हुनर’ का छत्तीसगढ़ में कमाल, जानें कैसे

Haryana: सोनीपत की ‘हुनर’ का छत्तीसगढ़ में कमाल, जानें कैसे

सोनीपत:  मात्र डेढ़ साल की प्रैक्टिस में नेशनल फेंसिंग प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ में मेडल लेकर आने वाली बेटी की चर्चा हर जगह हो रही है। परिवार के सहयोग ने बेटी को आगे बढ़ाने की ठानी तो बेटी ने कमाल कर दिखाया है। जहां सोनीपत के गोकुल नगर की रहने वाली हुनर ने तलवारबाजी प्रतियोगिता में खेलते हुए 19 राज्यों के खिलाड़ियों में द्वितीय स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल जीता है।

छत्तीसगढ़ में आयोजित सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप फेंसिंग में खेलते हुए सोनीपत के गोकुल नगर की बेटी हुनर ने सिल्वर मेडल जीता है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित की गई। जहां देश भर के 19 राज्यों के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जहां सोनीपत के काठ मंडी में रहने वाली हुनर को प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल से नवाजा गया है। गौरतलब है कि हरियाणा प्रदेश से जाने वाली टीम में हुनर ने अपने हुनर से कमाल कर दिखाया है और जहां हुनर को द्वितीय स्थान मिला है तो पूरी टीम को भी सम्मानित किया गया है।

गौरतलब है कि हुनर सुबह शाम कई घंटों तक तलवारबाजी के खेल को समय देती है और अपने कोच के सानिध्य में लगातार प्रैक्टिस करती है। मात्र डेढ़ साल से तलवारबाजी की प्रैक्टिस शुरू की थी और जहां अब बेटी ने मेडल लाने शुरू कर दिए हैं वाकई बेटियां कमाल कर रही है और खेल के क्षेत्र में सोनीपत की रहने वाली बेटी होना ने साबित कर दिया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। वहीं हुनर के दादा परमेश भारद्वाज ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आयोजित की गई प्रतियोगिता में उनकी पोती हुनर ने सेकंड स्थान प्राप्त किया है,उन्हें बेहद खुशी है। उन्होंने कहा कि सुबह शाम उनके कोच खूब पसीना बहाते हैं और उनकी पोती का सपना ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने का है और इसीलिए आप बेटी दिन रात लग कर खूब प्रैक्टिस कर रही है और निश्चित तौर पर मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती ऐसा ही उदाहरण सोनीपत की हुनर ने पेश कर दिखाया है।

हुनर ने बताया छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल लेकर आई हूं। सभी खिलाड़ियों ने मेडल लाने के लिए प्रयास किया। उसने यह भी बताया कि 300 तलवारबाजों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। हुनर ने कहा कि मेरा अगला लक्ष्य देश के खातिर गोल्ड मेडल लेकर आना है वही बेटी द्वारा फैंसिंग प्रतियोगिता में सिल्वर लाने पर परिवार के परिजनों में खुशी का माहौल है।

Leave a comment