Sonipat Crime: दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में मिला भारी मात्रा में मिला नशीला पदार्थ, देख कर पुलिस के भी उड़े होश!

Sonipat Crime: दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में मिला भारी मात्रा में मिला नशीला पदार्थ, देख कर पुलिस के भी उड़े होश!

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के गांव बड़वासनी के पास पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त एक कार से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। करीबन गाड़ी में 18 कट्टों के अंदर डोडा पोस्त भर कर रखा गया था। जानकारी के मुताबिक  के 192 किलो 600 ग्राम  नशे की मार्केट कीमत लगभग 12 लाख के आसपास मानी जा रही है। पुलिस ने नशे और अज्ञात गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है। गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी। स्थानीय थाना पुलिस गाड़ी के असली मालिक तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

एसीपी राहुल देव ने बताया कि शहर की तमाम मार्केट एसोसिएशन के प्रधानों से मीटिंग की गई है। जहां मीटिंग में तीन अलग-अलग थानों के प्रभारी समेत तमाम में व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। साइबर फ्रॉड के बढ़ते हुए मामलों को लेकर व्यापारी वर्ग में चिंताएं ज्यादा बढ़ी हुई हैं। साइबर फ्रॉड होने के बाद एक केवल साइबर थाना में ही एफआईआर दर्ज होती थी। लेकिन एसीपी राहुल देव ने व्यापारी वर्ग को एक राहत देते हुए और व्यापारियों की मांग पर तीनों थाना में ही साइबर डेस्क बनाने का कार्य शुरू किया है। शहर के प्रत्येक दुकानदार की सहमति  और सहयोग से सीसीटीवी कैमरा की कवायद रहेगी। शहर के बढ़ते हुए जाम को लेकर भी  एक समाधान निकालने के लिए व्यापारी वर्ग से बातचीत हुई है।

हॉटस्पॉट की जगह पर छापेमारी की जाएगी- पुलिस

वहीं एसीपी राहुल देव ने कहा है कि नशे की कमर तोड़ने को लेकर शहर के ऐसे हॉटस्पॉट के जगह पर छापेमारी की जाएगी। जिनकी पहचान भी कर ली गई है और ऐसी जगह पर छापेमारी कर उनके कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आजकल अलग-अलग ढंग से नशा बिक रहा है चाहे वह मेडिकल स्टोर की पर इंजेक्शन के माध्यम से बिक रहा हो या फिर अन्य माध्यम से बिक्री हो रही हो तो ऐसे में मेडिकल स्टोर संगठन से भी अपील की गई है कि  नशे  के इंजेक्शन बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment