HARYANA NEWS: सोनीपत में आंगनबाड़ी वर्कर की बेरहमी से हत्या, कल दोपहर से थी लापता

HARYANA NEWS: सोनीपत में आंगनबाड़ी वर्कर की बेरहमी से हत्या, कल दोपहर से थी लापता

HARYANA NEWS: हरियाणा के सोनीपत जिले में आंगनबाड़ी वर्कर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला के शरीर पर तेजधार और भारी हथियार से किए कई घाव मिले हैं, जबकि सोने के आभूषण भी गायब पाए गए। कानों की बालियां भी खिंच ली गई है, जिससे कान भी फट गए है।

महिला गांव में गेहूं पिसवाने आटा चक्की पर गई थी, लेकिन इसके बाद नहीं लौटी। तलाश करता पति आटा चक्की पहुंचा तो वहां महिला का शव पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस, एफएसएल टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से फोरेंसिक जांच के लिए खानपुर मेडिकल भेज दिया गया है।

महिला की पहचान उषा निवासी गांव सलीमपुर ट्राली, सोनीपत के रूप में हुई है। वह कई साल से गांव में ही आंगनबाड़ी का काम करती थी। उनके पति दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से रिटायर्ड है। पति की ओर से ही पुलिस को मामले की सूचना दी गई। उधर, पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि लूट के इरादे से यह वारदात की गई है। पुलिस टीमें अब आसपास के सीसीटीवी चेक कर रही है, ताकि हत्यारों का सुराग लग सके।

गांव सलीमपुर ट्राली के रहने वाले रामनिवास ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वे सोनीपत के मयूर विहार में अपना मकान बना रहे हैं। वर्तमान में बाईपास पर किराए के मकान पर रहते हैं। उनकी पत्नी उषा आंगनबाड़ी वर्कर थी। उनके दो बेटे हैं। एक बेटा दिल्ली में कांट्रेक्चुअल जॉब में है, जबकि दूसरा विदेश में गया हुआ है। वर्तमान में विदेश गया बेटा भी घर आया हुआ है।

कल दोपहर से हुई लापता, खून से लथपथ शव मिला

रामनिवास ने आगे बताया कि उसकी पत्नी उषा गुरुवार की दोपहर दो बजे गांव सलीमपुर ट्राली में उनके पुराने मकान में स्थित आटा चक्की पर गेहूं पिसवाने गई थी। शाम तक वापस नहीं लौटी और फोन भी नहीं उठाया, तो परिजन चिंतित हो गए। भतीजे साहिल के साथ जब चक्की वाले मकान का दरवाजा खोलकर अंदर गए तो उषा फर्श पर खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी मिली।

सिर, मुंह और हाथों पर थे गंभीर चोट के निशान

उन्होंने तुरंत सूचना पुलिस को दी। पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। जांच की तो पता चला कि उषा के सिर, मुंह और हाथों पर तेजधार और भारी हथियार से गंभीर चोटें मारी गई थी। कानों की बाली खिंचने के कारण कान फट गया था। जिस जगह डेडबॉडी पड़ी थी, वहां काफी खून बिखरा हुआ था।

गले से सोने की चेन सहित कई ज्वैलरी गायब मिली

रामनिवास ने बताया कि पत्नी के गले की सोने की चेन, कानों के बालियां और हाथ की अंगूठी मौके से गायब मिले, जबकि चेन का लोकेट शव के नीचे पड़ा मिला। इससे साफ है कि लूट के इरादे से हत्या की थी ERV टीम, थाना मोहाना पुलिस और एफएसएल टीम सोनीपत और SHO मौके पर पहुंचे थे।

पुलिस ने जुटाए सुराग, सीसीटीवी भी खंगाले डॉ. रवि के नेतृत्व में एफएसएल टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और ट्रैकर डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया, ताकि हत्यारों का पता लग सके। साथ ही मौके से भी ब्लड के कुछ सैंपल लिए है। गांव में आसपास लगे सीसीटीवी भी पुलिस ने चेक किए है।

Leave a comment