
HARYANA NEWS: दिल्ली के लाल किले में कार ब्लास्ट में जांच एजेंसियां जांच में लगी हुई है। वहीं जम्मू कश्मीर के अनंत नाग में जांच एजेंसियों द्वारा जिस रोहतक की जनता कॉलोनी की रहने वाली वहां पर MD की पढ़ाई कर रही डॉ प्रियंका कौशिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था उसे पूछताछ के बाद छोड़ा दिया है। लेकिन उसका मोबाइल सीज किया गया है। डॉक्टरप्रियंका कौशिक के परिजनों में भाई भारत और पिता सतीश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि प्रियंका ने MBBS खानपुर मेडिकल कॉलेज से किया था। अभी MD के लिए वह कश्मीर के अनंतनाग में गई हुई है। डॉ आदिल से सिर्फ उसका यह संपर्क है वह उनका सीनियररहा है। उनसे उसे पढ़ाया हैप्रियंका की शादी हो चुकी है उसका सुसराल में भिवानी में है। वहां भी जांच एजेंसियां ने पूछताछ की है।हम पूरा सहयोग करेंगे। प्रियंका कौशिक का कोई भी आतंक या आतंकवादियों से नहीं संबद्ध है।
पूछताछ के बाद प्रियंका को छोड़ दिया गया
आपको बता दें कि हरियाणा में रोहतक की रहने वाली डॉ. प्रियंका शर्मा को जम्मू-कश्मीर में काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने हिरासत में लिया है। प्रियंका से आतंकी मॉड्यूल में गिरफ्तार डॉ. आदिल अहमद के बारे में पूछताछ की गई।प्रियंका अनंतनाग के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में जनरल मेडिसिन की फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं। डॉ. आदिल भी इसी मेडिकल कॉलेज में प्रियंका का सीनियर था। पूछताछ के बाद प्रियंका को छोड़ दिया गया है।
Leave a comment