HARYANA NEWS: रोहतक में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो बदमाश ढेर

HARYANA NEWS: रोहतक में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो बदमाश ढेर

Rohtak Encounter: हरियाणा के रोहतक के थाना शिवाजी कॉलोनी थाना के अंतर्गत आने वाले गांव पहरावर और कारौर गांव के बीच हिसार आउटर बाईपास के अंडर पुलिस के नीचे बाइक पर सवार दो बदमाशो और रोहतक पुलिस की CIA 2व STF हिसार के बीच मुठभेड़ हुई है। STF हिसार को इनपुट मिला था कि तीन दिन पहले हिसार के गांव मदनहेड़ी में दो बदमाशो द्वारा थ्रेट को लेकर फायरिंग की थी। जिसकी लोकेशन रोहतक में मिली है जो किसी वारदात को अंजाम देने वाले है।

रोहतक पुलिस की CIA 2और STF हिसार की टीम ने आउटर हिसार बाईपास के अंडर पुल के नीचे कारोर की तरफ जाने पर नाका लगाया जब यह बदमाशों को पुलिस रुकने का इशारा किया तो यह नहीं रुके पुलिस पार्टी को शक हुआ कि यह बदमाश हो सकते है तो उनका पीछा किया और बताया कि हम पुलिस है रुक जाओ मगर बदमाश नहीं रुके पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर सात आठ राउंड फायरिंग की जवाबी कार्यवाही में CIA 2और STF हिसार ने भी इन दोनों बदमाशो पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने दोनों बदमाशो को पैर में गोलियां लगी है। दोनों को घायल हालात में पीजीआई में भर्ती करवाया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

दो आरोपी गिरफ्तार

रोहतक पुलिस की CIA 2इंचार्च सतीश ने जानकारी दी कि उन्होंने बताया कि आज देर रात को हिसार आउटर बाईपास के अंडर पुल के पास दो बदमाशो और CIA 2और STF हिसार की ज्वाइंट कार्रवाई में मुठभेड़ हुई है। जिसमें दो बदमाशो को गोली लगी है। मुठभेड़ मेंघायल बदमाश अंकित गांव खरेंटी जिला रोहतक दूसरा बदमाश का नाम आशीष गांव गंगाना जिला सोनीपत का रहने वाला है। अभी इनका इलाज पीजीआई में चल रहा है।

अवैध पिस्टल भी बरामद

STF हिसार को इनपुट मिला था कि तीन दिन पहले हिसार के गांव मदनहेड़ी में दो बदमाशो द्वारा थ्रेट को लेकर फायरिंग की थी। जिसकी लोकेशन रोहतक में मिली है जो किसी वारदात को अंजाम देने वाले है।पहले भी कई आपराधिक वारदातों में यह आरोपी है।पुलिस ने इन से दो अवैध पिस्टल भी बरामद किए कुछ जिंदा कारतूस भी मिले है।

 

Leave a comment