HARYANA NEWS: रोहतक में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी पैर में गोली, तीसरा बाइक से गिरने से हुआ घायल

HARYANA NEWS: रोहतक में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी पैर में गोली, तीसरा बाइक से गिरने से हुआ घायल

Rohtak Encounter: हरियाणा के रोहतक में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात को मुठभेड़ हुई है।पुलिस की यह मुठभेड़ बाइक पर तीन बदमाशो के साथ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस की दो बदमाशो को पैर पर लगी गोली जबकि एक बाइक से गिरने से घुटने पर चोट लगी है। फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।

पुलिस द्वारा तीनों बदमाशो को रोहतक के शिखर चौक से मुठभेड़ में काबू किया गया है। पुलिस की गोली से घायल पुष्पेंद्र और आजाद निवासी राजस्थान,तीसरा आयुष गांव बलंभा रोहतक आरोपी है। पुलिस द्वारा तीनों बदमाशों को पीजीआई रोहतक के ट्रामा सेंटर में साढ़े बारह बजे इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।

तीन दिन पहले झज्जर में की थी बड़ी लूट

तीन चार दिन पहले इन तीनों ने झज्जर रोड पर एक लोहे की जाली की दुकान से बुजुर्ग मालिक और पत्नी,नौकर को पिस्तौल और चाकू दिखा कर डेढ़ लाख कैश और दो सोने के कड़े की लूट थी।पुलिस अधिकारी इस बारे में बोलने से बच रहे है।जब मीडिया ने घायल बदमाशो के वीडियो फोटो लेने चाहे तो उनको रोक दिया मोबाइल छीन कर वीडियो डीलिट करवा दिए।

Leave a comment