
Haryana News: हरियाणा के रोहतक में बीजेपी के पूर्व सीएम और केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल की नेहरू पर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कल ही मनोहर लाल ने नेहरू को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर कहा था।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि संविधान और बाबा साहब के लिए भाजपा की सोच है वो देश के गृह मंत्री के बयान से सामने उनके प्रति क्या सोच है वह सामने आ चुकी है। ऐसे महापुरुष पर टिप्पणी करना दर्शाता है व्यक्ति की सोच क्या है।केंद्र और प्रदेश में हरियाणा में भी झूठे दुष्प्रचार के आधार पर बनी बीजेपी ने सरकार बनाई है। यह झूठ और भ्रामक प्रचार करने के माहिर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने पिछले 10साल में प्रदेश का भट्ठा बैठा दिया है। पहले भाजपा सरकार पिछले 10साल के अपने काम गिनाए, बुलेट ट्रेन की बात करने वाले एक खंबा मेट्रो का भी नही लगा पाए। भाजपा जनता को बहकाने में विश्वाश करती है।
भाजपा पर बरसे हुड्डा
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी वाले झूठ बोल रहे है कि हुड्डा साहेब उस समय स्वामी नाथन कमेटी के चेयरमैन थे उस कमेटी के चेयरमैन में स्वामी नाथन ही थे। हुड्डा साहेब नहीं। यह सरकार किसानों से बात नहीं करना चाहती है। किसानों से बातचीत कर समाधान किया जाए। दिल्ली विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियों को लेकर कहा कि दिल्ली विधान चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से होगा बेहतर । अब दिल्ली जान गई है कि जो विकास हुआ वह कांग्रेस सरकार में हुआ।
कांग्रेस संगठन न बनने पर जताई चिंता कहा संगठन न बनना सार्वजनिक चिंतन का विषय नहींहै। प्रदेश कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष में हो रही देरी को लेकर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चुनने पर जल्द होगा फैसला। आज लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का सभी पात्र लोगों तक बिना किसी भेदभाव के लाभ प्रदान किया जाए।
Leave a comment