
नई दिल्ली: हरियाणा के रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस संगठन को लेकर कहा कि, "हरियाणा में युवा कांग्रेस का चुनाव हुआ, जिसमें चयनित सभी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य यहां मिलने आए। हरियाणा में बहुत से ऐसे युवाओं से जुड़े ज्वलंत मुद्दे हैं जिन्हें लेकर युवा कांग्रेस की टीम के साथ विचार-विमर्श हुआ। पहला मुद्दा, हिसार कृषि विश्वविद्यालय से जुड़ा है, जहां कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासन ने छात्रों के साथ अन्याय किया।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सभी छात्रों की मांग है कि जो दोषी हैं उनके खिलाफ कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई हो। दूसरा मुद्दा हरियाणा लोक सेवा आयोग से जुड़ा है। हरियाणा लोक सेवा आयोग के माध्यम से होने वाली भर्तियों में यह देखा गया है कि लगातार हरियाणा से ज्यादा हरियाणा के बाहर के लोगों का चयन किया जा रहा है। एक के बाद एक पेपर लीक भी हो रहे हैं और एक के बाद एक भर्ती घोटाले भी हो रहे हैं। आज मैंने युवा कांग्रेस के सभी साथियों के साथ विचार-विमर्श करके एक प्रस्ताव रखा है, जिसे लेकर हम आने वाले दिनों में संघर्ष करेंगे। मेरी मांग है कि हरियाणा प्रदेश के लोक सेवा आयोग का चेयरमैन हरियाणा से हो।
युवा कांग्रेस इन सभी मामलों को लेकर संघर्ष करेगी- दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इसके साथ एक और बड़ा विषय CET का है। CET(सामान्य पात्रता परीक्षा) के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया है। हमारी मांग है कि CET को दोबारा करवाया जाए। युवा कांग्रेस इन सभी मामलों को लेकर संघर्ष करेगी और हम भी हर स्तर पर इन मांगों को उठाने का काम करेंगे।
Leave a comment