मध्यप्रदेश के मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया को लेकर दिए बयान पर दीपेंद्र हुड्डा ने जताई आपत्ति, कहा- भाजपा जल्द मंत्री पर कार्रवाई करें

मध्यप्रदेश के मंत्री  द्वारा कर्नल सोफिया को लेकर दिए बयान पर दीपेंद्र हुड्डा ने जताई आपत्ति, कहा- भाजपा जल्द मंत्री पर  कार्रवाई करें

Rohtak News: हरियाणा के रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पलवल जिले के गांव मोहमदपुर पहुंचकर पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए दिनेश शर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवारजनों से मुलाकात कर उनका ढांढ़स बंधाया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा की शहीद दिनेश कुमार ने देश की रक्षा में जो सर्वोच्च बलिदान दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता दिनेश कुमार ने हम सभी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया ऐसे वीर शहीदों की वजह से ही देश सुरक्षित है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा वीर भूमि है जय जवान जय किसान की भूमि है जब भी देश पर कोई संकट आया है तो हरियाणा का नौजवान कभी पीछे नहीं हटा। उसी का उदाहरण है की जब ऑपरेशन सिन्दूर चला तो सबसे पहले हरियाणा के लाडले दिनेश शर्मा ने सबसे पहले सहादत दी जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने का काम करेगी। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री करण दलाल, पृथला से विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया आदि मौजूद रहे।

इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा की शहीद दिनेश कुमार देश का बेटा यह गांव देश का गांव है उन्हें उम्मीद है की सरकार जल्द से जल्द शहीद के परिजनों की मांगों को पूरा करेगी। ग्रामीणों की मांग है की एक शहीदी स्मारक और कम्युनिटी सेंटर बनाया जाये उसके लिए वो खुद अपने सांसद कोटे से 11लाख रुपये देंगे और सरकार भी इन सभी मांगों पर जल्द कार्य करेगी उन्हें ऐसा यकीन है।

इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने मध्यप्रदेश के मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए दिए गए बयान पर कहा की वर्दी में जो भी हमारे देश की सीमाओं पर डटे हुए हैं वो सभी देशवासियों के भाई बहन हैं वो किसी समुदाय के भाई बहन नहीं है उन्हें किसी जाती, धर्म और क्षेत्र के हिसाब से नहीं देखा जा सकता भाजपा को अपने इस मंत्री के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण है।

Leave a comment