HARYANA NEWS: 2026 शुरू होते ही हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना, सैनी सरकार की गिनाई फेलियर लिस्ट

HARYANA NEWS: 2026 शुरू होते ही हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना, सैनी सरकार की गिनाई फेलियर लिस्ट

HARYANA NEWS: रोहतक में नए साल के पहले ही दिन कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुडा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार हरियाणा के युवाओं को नौकरियां देने के बजाय बाहरी राज्यों के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने देश में ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग भी उठाई।

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा अपराध और भ्रष्टाचार में नंबर एक बन चुका है। आए दिन लूट, स्नैचिंग, हत्या और दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है और एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। यह घोटालों की सरकार है।हुड्डा ने राशन कार्ड मुद्दे पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि चुनाव से पहले लाखों गरीब लोगों के राशन कार्ड बनाए गए और चुनाव खत्म होते ही लाखों लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए।

फरीदाबाद में युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना पर हुड्डा ने गहरी चिंता जताई और मांग की कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिले तथा आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के जातिगत बयान पर पलटवार करते हुए भूपेंद्र सिंह हुडा ने कहा कि उनका परिवार स्वतंत्रता सेनानियों का रहा है और देश की आज़ादी में उनके परिवार का योगदान रहा है।उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने कभी जातिगत भेदभाव की राजनीति नहीं की, बल्कि बीजेपी के नेता ही जाति-पाति की बात करते हैं।भूपेंद्र सिंह हुडा ने यह तमाम बातें आज रोहतक स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं और प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।

 

Leave a comment