
Haryana encounter: हरियाणा में बदमाशों के हौंसले लगातार बढ़ रहे है आए दिन किसी ने किसी जिले में बदमाश फायरिंग कर रहे है। वहीं रोहतक में जिस प्रकार सरे आम बदमाशों द्वारा फायरिंग के मामले बढ़ रहे है। रोहतक में 30 मई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कार्यक्रम है। उससे पहले रोहतक पुलिस रोहतक में होने वाली फायरिंग करने वाले बदमाशों को लेकर क्राइम डैमेज को कंट्रोल करने को लेकर अब सख्ती दिखा रही है। ताकि सीएम से कोई बढ़ते क्राइम को लेकर सवाल न कर पाए।
रोहतक पुलिस की CIA 2ने बीती रात करीब एक बजे गोहाना जींद आउटर बाईपास थाना सदर के क्षेत्र में एनकाउंटर में दो बदमाशों को पकड़ा है। इन दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है। वहीं यह दोनों बदमाश पवन और अशोक है जो रोहतक जिले के रहने वाले है।वहीं आज शाम के चार बजे के आसपास थाना बहु अकबरपुर थाना मोखरा बहुअकबरपुर रोड पर खेतो में CIA 1ने एक ओर एनकाउंटर कर दो बदमाशो को पकड़ा है इन दोनों के अपार भी गोली लगी है। जिन्हें रोहतक पुलिस ने पीजीआई रोहतक के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया है।जिनके नाम राहुल और गौरव है। जोकि जिला भिवानी के रहने वाले है।
पुलिस ने नहीं दी कोई जानकारी
अब तक रोहतक पुलिस की तरफ से इन दोनों एनकाउंटर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।यह बदमाशों किन किन केस में वांछित थे। पुलिस की तरफ से मीडिया में प्रेस नोट तक जारी नहीं किया। कितनी गोलियां राउंड फायरिंग हुई कैसे एनकाउंटर हुआ है।गांव भालौठ में कल हुए शराब के ठेके पर फायरिंग करने वाले अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।वहीं CIA 1द्वारा एनकाउंटर के बारे SHO अकबरपुर थाना ने सिर्फ यह बताया कि हमारे इलाके में CIA 1ने एनकाउंटर किया कौन है कैसे हुआ इस बारे में जानकारी नहीं है।
Leave a comment