
Rohtak Crime: हरियाणा के रोहतक शहर के सेक्टर-1में पैकेजिंग मैटेरियल फैक्टरी के मालिक उद्यमी संजय गुप्ता के घर पर उनकी नौकरानी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर परिवार को डेढ़ घंटे बंधक बनाया। उद्यमी की पत्नी को बुरी तरह पीटा व पेचकस दिखाकर डराया। आराम से पूरा घर खंगाला और शाम 4बजे 35लाख के गहने व 10लाख की नकदी ले गए। नेपाल की रहने वाली नौकरानी रीमा को परिजनों ने करीब एक महीने पहले ही काम पर रखा था।
संजय गुप्ता ने बताया कि उनकी खरावड़ में फैक्टरी है। वे फैक्टरी में ही थे। सोमवार शाम को फिल्म देखने जाना था इसलिए 4बजे घर आए। यहां मां कुसुमलता व पत्नी संगीता को बंधक पाया। मां को कुर्सी से बांधा गया था। पत्नी के भी हाथ-पैर बांधे गए थे। इन्हें खोला तो घर में लूट की वारदात के बारे में पता लगा।
35लाख के जेवर और 10लाख रुपये नकद लेकर फरार
पत्नी संगीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नौकरानी रीमा ने चुपचाप दरवाजा खोलकर अपने तीन साथियों को घर में बुला लिया जबकि दो बदमाश बाहर निगरानी कर रहे थे। सबसे पहले मां और मुझे पीटा। अलमारी की चाबियां मांगीं। मना करने पर फिर पीटा। इस पर बदमाशों को चाबी दे दी। बदमाशों ने अलमारी को खंगालाऔर इसमें रखे 35लाख के जेवर और 10लाख रुपये नकद लेकर भाग गए। पुलिस टीम ने साक्ष्य जुटाए।
Leave a comment