
Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में बढ़ता क्राइम ग्राफ और बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है अपराधी दिल्ली की कानून व्यवस्था पर कही न कही बड़ा सवाल खड़े कर रहे है। ताजा मामला रोहिणी जिले के अमन विहार थाने इलाके के है ,जहां पर लगातार दो जगह पर चाकू बाजी को घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और सभी लोग अपनी सुरक्षा को लेकिन चिंतित दिखाई दे रहे है।
पहला मामला बलवीर विहार का है जहां पर तकरीबन 4से 5बच्चों पर खेलने के दौरान कुछ अज्ञात युवक चाकू से हमला कर देते है और फरार हो जाते है, जिससे आस पास के लोगों में चीख पुकार मच जाती है और इसकी सूचना पुलिस को दी जाती है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचती है और घायल नाबालिक बच्चों को नजदीक के संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाती है। जहां पर एक नाबालिक जिसकी पहचान दीपांशु उम्र लगभग 15-16के रूप में हुई है जिसको उपचार के दौरान मौत हो जाती है और बाकी घायल बच्चों को आगे रेफर कर कर दिया जाता है।
आरोपी मौके से फरार
मिली जानकारी के अनुसार बाकी बच्चों की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। अभी तक झगड़े की वजह साफ नहीं हो पाई है लेकिन सभी घायल बच्चे नाबालिक बताए जा रहे है जो 12वीं और अन्य क्लास के छात्र है। पड़ोसियों को कहना है कि मामला आपसी खेल में विवाद होने के है जिसकी वजह से ये घटना हुई है और हमला करने वाले आरोपी इस वक्त फरार है।
Leave a comment