
Haryana Road Accident: हरियाणा के हिसार में सोमवार सुबह यात्रियों से भरी हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई। इसमें सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल लाया गया है। बस में ज्यादातर छात्र और छात्राएं थीं। इसमें 4छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलेत ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गए।
हादसा राजली रेलवे फाटक से कुछ ही दूरी पर हुआ। यहां पेड़ गिरने से सड़क बंद थी। ड्राइवर ने बस को कच्चे रास्ते से निकालने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण बस खेतों में पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस पलटने के बाद कई यात्री बस के अंदर फंस गए थे। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। मृतक युवक मोहित (20) राजली गांव का रहने वाला था।

Leave a comment