Rewari Road Accident: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के जैसलमेर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक थार डिवाइडर से टकरा कर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो युवको की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
रेवाड़ी के जैसलमेर नेशनल हाईवे नंबर-11 पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। नारनौल की तरफ से आ रही थार डिवाइडर को पार करके ट्रक से जा टकराई। हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी में सवार दोनों युवक बुरी तरह फंस गए। इसके बाद आसपास के लोगों ने दोनों युवकों को गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान राजस्थान के सेई निवासी करीब 40 वर्षीय सरजीत और चेतन के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंची और जांच में जुट गई।
Leave a comment