HARYANA NEWS: रेवाड़ी में 35 वर्षीय ड्राइवर की हत्या...श्मशान घाट के रास्ते पर मिला का शव

HARYANA NEWS: रेवाड़ी में 35 वर्षीय ड्राइवर की हत्या...श्मशान घाट के रास्ते पर मिला का शव

HARYANA NEWS: हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवक की पीट पीटकर बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना के बाद मौके पर फॉरेंसिक की टीम व पुलिस के अधिकारी पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मृतक की पहचान गांव मनेठी निवासी 35वर्षीय नवीन के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक गांव मनेठी निवासी नवीन रविवार शाम करीब 6बजे घर से बाइक पर सवार होकर राजस्थान के ढीकवाड़ में गोगामेडी का मेला देखने के लिए गया था। सुबह 5 बजे बाइक घर के पास खड़ी मिली, वहीं मृतक की जेब से बाइक की चाबी मिली है। घर वालों ने नवीन की तलाश शुरू की तो पता चला कि लहूलुहान हालत में घर से करीब 150मीटर दूरी पर उसका शव पड़ा हुआ है। सिर पर चोट के निशान बताए जा रहे हैं। तुरन्त पुलिस को सूचना दी गई।

टैक्सी चलता था युवक

इसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची। वहीं कोसली डीएसपी जोगिंद्र शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस जांच में जुटी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि नवीन टैक्सी चलाता था।

 

Leave a comment