HARYANA NEWS: रतिया में पंचायत का अजब-गजब फरमान, गांव की बहु बेटियों से शादी नहीं करेंगे गांव के युवा

HARYANA NEWS: रतिया में पंचायत का अजब-गजब फरमान, गांव की बहु बेटियों से शादी नहीं करेंगे गांव के युवा

HARYANA NEWS: हरियाणा के रतिया में पंचायत का अजीबों गरीब फरमान सामने आया है। फरमान में कहा गया है कि गांव की बहु बेटियों से गांव की ही युवा शादी नहीं करेंगे। ब्राह्मणवाला ग्राम पंचायत के गांव की बहु-बेटियों के साथ ही युवा लिव इन रिलेशन मे रहने लग जाते थे।

पंचायत के अनुसार, गांव का कोई भी व्यक्ति अगर गांव की ही बेटी या बहू के साथ शादी करेगा अथवा रिलेशन मे रहेगा तो उसे गांव छोड़ना होगा, और इसमें अगर कोई उनकी मदद करने वालो को भी परिणाम भुगतने होंगे। रतिया की गांव ब्राह्मणवाला की चुनी हुई पंचायत का फरमान है। हालांकि तर्क दिया जा रहा है कि इस फैसले के पीछे गिरते नैतिक मूल्यों और गांव के सामाजिक तानेबाने को बिखरने से रोकना है। ग्राम पंचायत के सरपंच की मौजूदगी मे हुई बैठक मे पंचायत की और से निर्णय लिया गया है कि भविष्य में अगर गांव का कोई भी युवक गांव की ही युवती या बहू से शादी करेगा तो उसे गांव में नहीं रहने दिया जाएगा। अगर वह फिर भी गांव में रहता है तो किसी भी अनहोनी के लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।

समाज का नैतिक पतन हो रहा है- सरपंच प्रतिनिधि जीवन सिंह

गांव के सरपंच प्रतिनिधि जीवन सिंह ने बताया कि समाज का नैतिक पतन हो रहा है। इसी को देखते हुए पंचायत ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया है कि गांव की मर्यादा बनी रहे। बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि गांव के युवक गांव की ही बहू-बेटियों के साथ प्रेम प्रसंग व अन्य कारणों से गुपचुप शादी कर रहे हैं। इससे समाज में गलत विचारधारा पनप रही है, जो भविष्य में युवा वर्ग को गलत दिशा में लेकर जा रही है। इस सामाजिक बुराई से गांव को बचाने के लिए ठोस निर्णय लेने होंगे। ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि गांव का कोई भी युवक गांव की बहू-बेटी से शादी नहीं करेगा और ऐसा करने वाले व्यक्ति को अपनी पत्नी सहित गांव से बाहर रहना होगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर किसी ने उनका सहयोग किया तो उसके खिलाफ भी बैठक कर ठोस निर्णय लेंगे।

Leave a comment