HARYANA NEWS: हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमारकी आत्महत्या अब सियासी रंग में चुका है। इस घटना पर कांग्रेस के कई नेता सवाल उठे चुके हैं। अब का कांग्रेस की महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जातीय प्रताड़ना से परेशान होकर हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या से पूरा देश स्तब्ध है। देश भर में दलितों के खिलाफ जिस तरह अन्याय,अत्याचार और हिंसा का सिलसिला चल रहा है, वह भयावह है।
वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि जी की हत्या, फिर मुख्य न्यायाधीश का अपमान और अब एक वरिष्ठ अधिकारी की आत्महत्या यह साबित करती है कि भाजपा राज दलितों के लिए अभिशाप बन गया है। चाहे कोई आम नागरिक हो या ऊंचे पद पर हो, अगर वह दलित समाज से है तो अन्याय और अमानवीयता उसका पीछा नहीं छोड़ते। जब ऊंचे ओहदे पर बैठे दलितों का यह हाल है तो सोचिए आम दलित समाज किन हालात में जी रहा होगा।
जाति के आधार पर भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- कांग्रेस
प्रियंका गांधी से पहले कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार दलित होने की वजह से भेदभाव का सामना कर रहे थे। उनको प्रताड़ित किया जा रहा था। एक व्यक्ति जो अपनी मेहनत और लगन से IPS बना, उसे भी जाति के आधार पर प्रताड़ित किया गया। ये अक्षम्य अपराध है। समाज पर कलंक है। वाई पूरन कुमार को आत्महत्या के लिए उकसाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि समाज में ये संदेश जाए कि जाति के आधार पर भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये देश संविधान से चलेगा, मनु के विचारों से नहीं।
Leave a comment