पानीपत की शिवानी पांचाल लाखों युवाओं के लिए बनीं प्रेरणा, यूपीएससी में हासिल किया बड़ा मुकाम

पानीपत की शिवानी पांचाल लाखों युवाओं के लिए बनीं प्रेरणा, यूपीएससी में हासिल किया बड़ा मुकाम

Panipat Newsकौन कहता है आसमान में छेद नहीं हो सकता एक बार तबीयत से पत्थर तो फेंका यारों ऐसा ही कारनामा पानीपत समलाखा के छोटे से गांव भोड़वाल माजरी की रहने वाली शिवानी पांचाल ने कर दिखाया है।बचपन से ही आईएएस बनने का सपना लिए मां और दादी के साए में पली शिवानी पांचाल ने यूपीएससी में 53वां रैंक हासिल कर अपने सपने को पूरा कर दिखाया जो अब लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।

पानीपत भोड़वाल माजरी की रहने वाली शिवानी पांचाल ने कहा कि सालों से बचपन का सपना आईएएस बनने का था आज वह सपना पूरा हुआ है।उन्होंने कहा कि यूपीएससी की तैयारी के लिए मन में पूरा आत्मविश्वास था क्योंकि जून 2024में एच सी एस की परीक्षा भी पास की थी। शिवानी ने कहा कि जिस तरह से 53वां रैंक आया है अब मुझे जुलाई में ट्रेनिंग के दौरान आईएएस का कैडर मिल जाएगा। पांचाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की रहने वाली हूं इसलिए हरियाणा प्रदेश में ही काम करने की इच्छा है।

युवाओं को दिया संदेश

शिवानी पांचाल ने कहा कि इंटरव्यू की दौरान अंतिम प्रश्न पूछा गया कि पहाड़ों में सड़क को कैसे बनायेगे यह प्रश्न उनके जीवन से मिलता जुलता था इस उतर से शिवानी पांचाल का सपना पूरा हुआ। शिवानी ने कहा कि युवा हमारे राष्ट्र की संपत्ति है इसलिए उन्हें शिक्षा की तरफ अच्छे से ध्यान देना चाहिए और आगे चलकर नई तकनीकों को देश ने लाकर राष्ट्र के लिए काम करें। शिवानी पांचाल एक महिला होने के नाते उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्पोर्ट्स, आर्थिक रूप से आजाद के साथ नए-नए क्षेत्रों में आगे आए इसके लिए काम करेंगे।

बच्चे ने खुद अपनी मेहनत से मुकाम हासिल किया है- शिवानी की मात

शिवानी की माता सविता ने कहा कि शिवानी आज अफसर बन गई है बहुत अच्छा लग रहा है बच्चों को बचपन से पाला है और बच्चे ने खुद अपनी मेहनत से मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही शिवानी आईएएस बनने का सपना लेती थी और आज उसका सपना पूरा हुआ।दादी भी पोती के आईएएस बनने से बहुत खुश है उन्होंने कहा कि आज मैं अपने में नहीं हूं आज बेटी का सपना पूरा जिस दिन वह अफ़सर की कुर्सी पर बैठेगी तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा।

Leave a comment