Haryana Crime: पानीपत के जेजेपी नेता रविंदर मिन्ना की गोली मारकर की हत्या, 2 लोग भी घायल

Haryana Crime: पानीपत के जेजेपी नेता रविंदर मिन्ना की गोली मारकर की हत्या, 2 लोग भी घायल

JJP leader murdered in Panipatहरियाणा के पानीपत में जननायक जनता पार्टी के नेता की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावर ने नेता रविंद्र मिन्ना के साथ उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति पर भी फायर किया। घटना में ये दोनों घायल हैं, जबकि जेजेपी नेता की मौत हो गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।

जजपा नेता रविंद्र मिन्ना मूल रूप से गांव जागसी के रहने वाले थे। वह शहर के विकास नगर में रह रहे थे। आरोपी की पहचान गांव जागसी के रहने वाले रणबीर के रूप में हुई है। हालांकि घटना के बाद से ही वह फरार है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। बता दें कि पानीपत शहर सीट से जननायक जनता पार्टी ने रविंद्र मिन्ना को अपना उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, उनका टिकट काटकर बाद में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रोहिता रेवड़ी को समर्थन दे दिया थाइसके साथ ही रविंद्र भी भाजपा में शामिल हो गए थे। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कहकर फिर से जेजेपी का दामन थाम लिया था।

इस साल में तीसरे नेता की हत्या

जेजेपी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान ने बताया कि विकास नगर में पंचायत के दौरान उनके रिश्तेदार ने उन्हें गोली मारी लेकिन अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इससे पहले 14 मार्च को सोनीपत में भाजपा नेता सुरेंद्र जवाहर की हत्या हुई थी। 24 जनवरी को बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या कर दी गई थी. उन्हें अंबाला के नारायणगढ़ में आहलूवालिया पार्क के पास गोली मारी गई थी।

 

Leave a comment