Dushyant Chautala in Panipat: अभय चौटाला पर दुष्यंत ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- इनेलो का सत्यानाश कर दिया

Dushyant Chautala in Panipat: अभय चौटाला पर दुष्यंत  ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- इनेलो का सत्यानाश कर दिया

पानीपत: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपने चाचा अभय चौटाला पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अभय चौटाला की सोच और उनकी भाषा ने इनेलो का सत्यानाश कर दिया। हमने इनेलो का डंडा और झंडा दोनों छोड़कर जननायक जनता पार्टी बनाई और प्रदेश को 4:30 साल तक एक अच्छा शासन दिया।

पानीपत में पूर्व डिप्टी स्पीकर सतबीर का ध्यान के मूर्ति स्थापना समारोह में दुष्यंत चौटाला पहुंचे। दुष्यंत ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्र में लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब अपने ही लोग हैं। इन लोगों ने ही मुझे सांसद और विधायक बनाया। यदि आज किसी बात को लेकर उनके मन में नाराजगी है। तो कोई बात नहीं। उन्हें विरोध करने का अधिकार है।

जजपा पर 10लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार से बाहर हुए उन्हें अभी 20ही दिन हुए हैं कि किसानों ने सड़क जाम करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार में आढ़तियों का काम हैफड की कमीशन एजेंट कर रहे हैं। हैपेंड के माध्यम से अपने लोगों को काम देने की क्या जरूरत पड़ी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी प्रदेश की सभी 10लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

मजबूती से मनोहर लाल के खिलाफ चुनाव लड़ेगी जजपा

इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पार्टी करनाल में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ भी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। करनाल में भले ही इनेलो या कोई अन्य पार्टी मैदान छोड़ जाए लेकिन जेपी मैदान नहीं छोड़ेगी। वहीं उन्होंने कहा कि उनके चाचा अभय चौटाला नॉन सीरियस पॉलिटिशियन है।

Leave a comment