हरियाणा के नूंह में फिर बिगड़े हालात, दो पक्षों के बीच हुए पथराव में कई लोग घायल; पुलिस बल तैनात

हरियाणा के नूंह में फिर बिगड़े हालात, दो पक्षों के बीच हुए पथराव में कई लोग घायल; पुलिस बल तैनात

Ferozepur-Jhirka Clashes: हरियाणा के नूंह जिले में 12अगस्त को दोनों पक्षों के बीच एक हिंसक झड़प की घटना ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर पत्थर, लाठी और कांच की बोतलों से हमले किए गए। इस हिंसक झड़प में करीब 10लोग घायल हो गए। फिलहाल जानकारी मिलने के बाद  पुलिस मौके पर पहुंची और हालात बेकाबू होते देख कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यह हिंसक झड़प हरियाणा-राजस्थान सीमा पर नूंह के मुंडाका गांव और राजस्थान के हाजीपुर गांव के बीच हुई। मंगलवार को नूंह के फिरोजपुर झिरका इलाके में दो समुदायों के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर मामूली कहासुनी हुई। यह विवाद जल्द ही पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी में बदल गया। जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। इस हिंसा में करीब 10लोग घायल हो गए। उपद्रवियों ने इलाके में कई जगहों पर आगजनी की है जिसमें कुछ दुकानों और वाहनों को आग लगाई गई है।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति काबू में करने का प्रयास किया, लेकिन बढ़ते तनाव को देखते हुए आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल और डीएसपी रैंक के अधिकारी बुलाए गए। फिलहाल पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन इलाके में तनाव को देखते हुए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं, प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Leave a comment