HARYANA: अब छात्र-छात्राओं को सरकार देगी टैबलेट, पांच मई को होगा वितरण

HARYANA:  अब छात्र-छात्राओं को सरकार देगी टैबलेट, पांच मई को होगा वितरण

चंडीगढ़: हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को अपनी पढ़ाई अच्छे तरीके से करने के लिए टैबलेट देने का निर्णय लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी जेपी सभरवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पहले चरण में दसवीं और बारहवीं के सभी छात्रों को यह टैबलेट दिए जा रहे हैं। दादरी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दसवीं और बारहवीं की छात्राओं के लिए इन टैबलेट की पहली खेप प्राप्त हो चुकी है। कुल 399 टैबलेट प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 368 छात्राओं और 31 उनके प्राध्यापकों को मिल चुके हैं। इन टैबलेट में सभी विषयों से संबंधित पठन-पाठन सामग्री दी गई है।

उन्होंने बताया कि इन टैबलेट को इस तरह तैयार किया गया है कि पढ़ाई से संबंधित कार्य किया जा सकेगा। यह हरियाणा शिक्षा विभाग की महत्वकांक्षी योजना है। आगामी पांच मई को प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री रोहतक में इसका वितरण शुरू करेंगे। दादरी में जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में बच्चों को ये टैबलेट वितरित किए जाएंगे। आपको बता दें कि इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री ने 28 नवंबर 2020 को ट्विटर के माध्यम की गई थी।

इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 8 से 12 वीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क टैबलेट प्रदान की जाएगी। जिससे वह घर बैठे अपने पढाई कर सके तो आज हम आपको इस हरियाणा फ्री टैबलेट योजना2022 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया,पात्रता ,दस्तावेज़ आदि प्रदान करना होगा। 

Leave a comment